मानसी श्रीवास्तव, श्रेणु पारिख और नेहालक्ष्मी अय्यर के बाद अब इश्कबाज की चौथी हीरोइन सुरभि चंदना की 2 मार्च को शादी हो चुकी है। अपनी शादी में वो काफी खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने इस खास मौके के लिए एक डांस परफॉर्मेंस भी की। जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
शादी के बंधन में बंधी सुरभि चंदना
सुरभि चंदना की खास दोस्त मानसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर सुरभि का ब्राइडल लुक में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो ब्राइडल एंट्री लेते हुए नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो में सुरभी मैंने प्यार किया गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर जा रही हैं। इसके बाद सुरभि के होने वाले पति करण उन्हें लेने आते हैं। सुरभि चंदना अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध चुकी है। ग्रे और पेस्टल कलर के कॉन्ट्रासस वाले लहंगे में सुरभि गजब की खूबसूरत लग रहीं थी।
चूड़ा रस्म में की खूब मस्ती करते दिखी सुरभि चंदना
कुछ ही घंटों में दुल्हन बनने जा रही सुरभि चंदना की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी हो चुकी है। मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद आज एक्ट्रेस की हल्दी और चूड़ा रस्म भी हो चुकी है। अभिनेत्री ने अपनी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन को खास और मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चूड़ा सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का आउफिट कैरी किया था। चोकर, इयररिंग्स, मैसी हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही है।
हल्दी में हटके रहा सुरभि का लुक
चूड़ा सेरेमनी के बाद सुरभि चंदना की हल्दी सेरेमनी भी हुई। एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी में होने वाली पति के साथ धमाकेदार एंट्री मारी। होने वाली दुल्हन सुरभि करण शर्मा संग ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए एंट्री की। एक्ट्रेस की इस मजेदार एंट्री ने सभी को दीवाना बना दिया। सुरभि का हल्दी लुक काफी युनिक रहा, अक्सर लोग हल्दी में पिंक और येलो या व्हाइट कलर का आउटफिट पहनते हैं, लेकिन सुरभि ने पर्पल कलर का आउटफिट पहना था। स्ट्रैपलेस टॉप के साथ खूबसूरत लहंगे में सुरभि काफी प्यारी लग रही थी। वहीं यूनिक हेयर स्टाइल, इयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहन सुरभि अपने हल्दी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
करण शर्मा संग ठुमका लगाते दिखी सुरभि चंदना
View this post on Instagram
दिन में मेहंदी सेरेमनी के बाद रात में संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। एक्ट्रेस अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ संगीत सेरेमनी इंजॉय करते दिखी हैं। मानसी श्रीवास्तव, श्रेणु पारिख और नेहालक्ष्मी अय्यर भी सुरभि की शादी का हिस्सा बने हैं, जो शादी के अपडेट्स दे रहे हैं। मानसी श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सुरभि चंदना की संगीत वीडियो शेयर की है, जिसमें सुरभि होने वाले पति करण शर्मा के साथ डांस करते हुए दिखी हैं।
मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हुआ वेडिंग फंक्शन
View this post on Instagram
सुरभि चंदना की मेहंदी सेरेमनी शुरू हो चुकी है। मेहंदी ग्रीन कलर के आउट फिट में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं। होने वाले पति करण शर्मा के साथ सेरेमनी के लिए सुरभि नाचते हुए एंट्री ली है। सुरभि के दोस्त सेरेमनी में गानों के साथ वेलकम कर रहे हैं, साथ ही सुरभि मेहंदी लगवाने के साथ-साथ ठुमके भी लगा रही हैं। अपनी शादी को लेकर सुरभि काफी एक्साइटेड हैं। मानसी श्रीवास्तव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति, श्रेणु पारिख, कुणाल जयसिंह, नेहालक्ष्मी समेत और दूसरे दोस्तों के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि वे सभी सुरभि की शादी में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मानसी ने कैप्शन में लिखा, "दूल्हा-दुल्हन के लिए रॉक एंड रोल करने के लिए तैयार हैं। तुम दोनों मेहंदी लगाकर रखना।"
शादी के लिए जयपुर पहुंची सुरभि
सुरभि और करण की शादी की सभी रस्में 1 मार्च से शुरू होगी और 2 मार्च को कपल सात फेरे लेंगे। 29 फरवरी 2024 को सुरभि अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई से जयपुर पहुंच चुकी हैं। जयपुर पहुंचते ही वेडिंग वेन्यू में होने वाली दुल्हन का फूलों की माला और तिलक से स्वागत किया गया। सुरभि चंदनाजयपुर के चोमू पैलेस होटल में शादी कर रही हैं। वे
इसे भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स के घर बजेगी शहनाई, जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन
सुरभि ने शेयर की बैचलर पार्टी की झलक
View this post on Instagram
सुरभि अपने होने वाले पति करण शर्मा के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कल अपने खास दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी भी की है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने पार्टी की 10 तस्वीरें और वीडियोज शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है The A gang made sure i have a blast just before i am no longer a Bachelor and i can’t thank them enough cause koi special feel karna inse seekhe, Two days of Madness begins and reliving my bachelorette here.
इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस सुरभि चंदना के इन खूबसूरत एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram officialsurbhic
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों