Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर लंबे समय से बॉलीवुड की किसी भी फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। लेकिन अब वो धीरे-धीरे बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। आपको बता दें कि उनकी लास्ट फिल्म साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि बेटे के जन्म के बाद वो इस लाइमलाइट वाली दुनिया से थोड़ी दूरी बनाना ही पसंद करती हैं।
लेकिन एक बार फिर सोनम के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसके पीछे की वजह से उनके पति द्वारा एक यूट्यूबर को भेजा गया लीगल नोटिस। मिली जानकारी के मुताबिक सोनम कपूर के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने एक यूट्यूबर को उनकी इमेज खराब करने के लिए नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी खुद कंटेंट क्रिएटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
दरअसल, कुछ महीने पहले एक यूट्यूबर ने सोनम कपूर के पब्लिक में दिए गए एक स्टेटमेंट को लेकर मजाक उड़ाया था और एक्ट्रेस पर निशाना साधा था। इस बात को लेकर उन्होंने सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा को काफी रोस्ट भी किया था। ये वीडियो जब लाइव हुई तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वायरल होने लगी।
इसके बाद यूट्यूबर रागिनी को एक लीगल नोटिस जारी किया गया। जिसका स्क्रीनशॉट्स उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा' सोनम कपूर चाहती थी कि जो वीडियो उनके ऊपर मैंने बनाई है उसे डिलीट किया जाए लेकिन मैंने उनके बारे में कुछ गलत नहीं बोला है, जिसकी वजह से मुझे वीडियो डिलीट करना पड़े' इसके कारण मुझे ये लीगल नोटिस जारी किया गया है।
लीगल नोटिस मिलने पर उन्होंने कहा कि, मैंने कोई गलत वीडियो नहीं डाली है, जिसकी वजह से ये नोटिस दिया गया है। सब दिखावा है और कुछ (गुमनाम बॉलीवुड एक्ट्रेस) नहीं है। हालांकि नोटिस मिलने के बाद उन्होंने सोनम कपूरी की वीडियो को डिलीट कर दिया है और सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म से भी हटा दिया है।
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra और Sophie Turner ने एक दूसरे को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, जानें क्या रही वजह
रागिनी खुद अपने आपको कंटेंट क्रिएटर बताती हैं, जो यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह के वीडियो कंटेंट को शेयर (करण जौहर के घर की तस्वीरें) करती रहती हैं। उनकी उम्र करीब 20 साल है। आपको बता दें कि उनकी वीडियो का जो कंटेंट होता है वो लोगों को रोस्ट करने का होता है। इसी वजह से अब तक उनके 11 हजार यूट्यूब फॉलोअर्स हो गए हैं और उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक करीब 62 वीडियो शेयर किए हुए हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 40 हजार फॉलोअर्स हैं।
इसे भी पढ़ें: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की लव स्टोरी है बेहद खास, जानें कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।