नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, आप भी देखें

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Photos: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। कपल की शादी पूरे ट्रेडिशन के साथ हो रही है। आज इनकी शादी है। इससे पहले कपल की हल्दी और मंगलास्नानम हुआ था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-04, 22:07 IST
sobhita dhulipala and naga chaitanya

Sobhita Dhulipala And Naga Chaitanya Wedding:नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीर समाने आ गई है। आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में कपल ने सगाई की थी। आज ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। काफी दिनों से नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी थी।

obhita dhulipala and naga chaitanya begin wedding rituals photos (2)

कपल की शादी पूरे ट्रेडिशन के साथ हो रही है। हाल ही में इनकी हल्दी की रस्म और इससे पहले इनका मंगलास्नानम हुआ था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनकी खूबसूरत तस्वीरें देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ रही हैं। अब फैंस की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए देखें इनके खूबसूरत तस्वीरें और इनकी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट...

8 घंटे तक चलेगी शादी की रस्में

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

नागा चैतन्य और शोभिता की शादीतेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार पूरे 8 घंटों तक चलने वाली है। इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड पर परिवार वालों का नाम और शादी की तारीख छपी है। वहीं, इससे पहले एक्ट्रेस की'पेली कुथुरु' रस्म की तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में शोभिता बहुत ही खूबसूरत लगीं। उनके लुक में ट्रेडिशन की झलक साफ दिख रही थी।

ये मेहमान जमाएं महफिल

शोभिता और नागा चैतन्य की शादी साउथ की सबसे फेमस शादियों में से एक है। ऐसे में लाजमी है कि कपल को आशीर्वाद देने बड़े-बड़े स्टार्स आएंगे। इनकी शादी में अल्लू अर्जुन और उनका पूरा परिवार शामिल होने वाला है।इसके अलावा इनकी शादी में इंडस्ट्री की अन्य मशहूर हस्तियां जैसे महेश बाबू, प्रभास, एसएस राजामौली, दग्गुबाती परिवार, नयनतारा, अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफ्केशनिस्ट आमिर खान भी शामिल हो सकते हैं।

देखें शोभिता धुलिपाला की हल्दी की तस्वीरें

haldi photos

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। वहीं अब शोभिता की बहन सामंथा ने भी हल्दी के फंक्शन से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में शोभिता हल्दी के रंग में डूबी और पानी से स्नान करती नजर आ रही हैं।

पीले रंग का साड़ी और गोल्ड जूलरी में नजर आईं शोभिता धुलिपाला

Shobhita-Dhulipala-Haldi-ceremony

शुरू हुए प्री-वेडिंग रिचुअल्स

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के प्री-वेडिंग रिचुअल्स शुरू हो चुके हैं। इनके मंगल स्नानम की रस्म पूरी हो चुकी है। कपल के मंगल स्नानम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तस्वीरों में नागा चैतन्य और शोभिता अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ रस्मों को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

कब है नागा चैतन्य और शोभिता की शादी?

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होने वाली है। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य अपनी शादी को पारंपरिक तरीके से करना चाहते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए हर रस्म को अच्छे से निभाया जा रहा है।

मंगला स्नान रस्म क्या है?

मंगला स्नान शादी की एक रस्म है, जो दक्षिण भारत की शादियों में काफी अहम मानी जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस रस्म के बिना शादी अधूरी मानी जाती है। इस रस्म में परिवार के लोग होने वाली दुल्हन को हल्दी लगाते हैं और हल्दी के पानी से स्नान कराते हैं। इसके साथ ही मंगल गीत भी गाए जाते हैं। इस रस्म में लड़की को आम के पत्ते से हल्दी लगाई जाती है। दक्षिण भारत में ऐसा माना जाता है कि इस रस्म के जरिए लड़की का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।

तेलुगु परंपराओं के साथ होगा विवाह

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

एक्ट्रेस शोभिता हमेशा से ही अपनी जड़ों से जुड़ी रही हैं। नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन अपनी सांस्कृतिक विरासत को महत्व देती हैं। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी पारंपरिक और पुराने ढंग से होगी और 8 घंटे चलेगी। रस्में तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होंगी, जिसका शोभिता और चैतन्य अपनी शादी में पालन करते साफ नजर आ रहे हैं।

यह भी देखें- समांथा से तलाक के तीन साल बाद नागा चैतन्य ने की शोभिता धुलिपाला से सगाई, देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: X (@phanikumar2809)/ instagram @anukulamurali

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP