herzindagi
sobhita dhulipala and naga chaitanya wedding

नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनने जा रही हैं शोभिता धुलिपाला, शादी की रस्में हुईं शुरू

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शोभिता और नागा की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Editorial
Updated:- 2024-10-21, 17:23 IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी पर्सनल लाइफ के लिए इन दिनों खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। अगस्त 2024 में सगाई की फोटोज से शॉक करने के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अब एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज करने का प्लान बना लिया है। जी हां, सगाई के बाद नागा और शोभिता जल्द ही शादी भी करने वाले हैं और कमाल की बात यह है कि उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं।

शोभिता धुलिपाला ने अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह बड़ी-सी मुस्कान के साथ हल्दी कूटती और बड़ों का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं। आइए, यहां देखते हैं शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्मों की पहली फोटोज।

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की रस्में हुईं शुरू 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

शोभिता धुलिपाला ने 21 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर 13 फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। शोभिता ने सुनहरे ब्लाउज के साथ ऑरेंज-पिंक और ग्रीन शेड वाली साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कानों में गोल्ड के झुमके और गले में नेकलेस पहना है, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।

इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर उतरने से पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने कमाए 900 करोड़ रुपये! जानें रिलीज से पहले कैसे कमाई करती हैं फिल्में?

शोभिता धुलिपाला पहली फोटो में बड़ी-सी मुस्कान के साथ हाथ में हल्दी से भरी थाली लेकर चलती दिख रही हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में हंसती-मुस्कुराती एक्ट्रेस हल्दी को मूसल में पीसती दिख रही हैं। रस्मों की फोटोज के साथ शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन भी लिखा है। जिनमें एक्ट्रेस ने लिखा- गोधूमा रयि पसुपु दंचतम। और यह इस तरह शुरू होता है। शोभिता की लेटेस्ट और खुशियों से भरी इन फोटोज पर नेटिजन्स जमकर कमेंट बाजी कर रहे हैं।

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अगस्त में की थी सगाई 

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की डेटिंग के रूमर्स लंबे समय से सोशल मीडिया पर वायरल थे। लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने कभी इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया और सीधा 8 अगस्त 2024 को अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। सगाई के लगभग दो महीने बाद अब शोभिता ने फैंस के साथ प्री-वेडिंग की फोटोज शेयर की हैं।

कब करेंगे शोभिता और नागा चैतन्य शादी?

शोभिता धुलिपाला की वेडिंग सेरेमनी फोटोज को देख ऐसा लगता है कि वह जल्द ही नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। लेकिन अभी तक शोभिता या नागा चैतन्य ने अपनी वेडिंग की डेट को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। 

इसे भी पढ़ें: कैसा था श्रीदेवी और बोनी कपूर का रिश्ता? जाह्नवी कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर किया रिवील

शोभिता के साथ नागा चैतन्य की है दूसरी शादी

मेगास्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य की पहली शादी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में हुई थी। नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने शादी से पहले कई साल तक डेट भी किया था। लेकिन, दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं सका और नागा-सामंथा ने शादी के चार साल बाद अक्टूबर 2021 में अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया था।

शोभिता और नागा चैतन्य की फिल्में 

शोभिता धुलिपाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कालाकांडी, इंटेलिजेंट खिलाड़ी, साइको रमन, द बॉडी, मूथोन, पीएस 1, चेफ, घोस्ट स्टोरीज, कुरूप, मेजर मंकी मैन जैसी कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है। वहीं नागा चैतन्य की फिल्मों पर नजर डालें तो एक्टर ने युद्धम शरणम्, ओह बेबी, प्रेमम, सैलजा रेड्डी, कस्टडी,  थैंक्यू, ऑटोनगर सूर्या, 100 परसेंट लव, रिश्ते और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में काम किया है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।