बॉक्स ऑफिस पर उतरने से पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने कमाए 900 करोड़ रुपये! जानें रिलीज से पहले कैसे कमाई करती हैं फिल्में?

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है। खबरों की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा लिए हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर रिलीज से पहले फिल्में कैसे कमाई करती हैं?
image

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरने वाली है और फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस साल पुष्पा: द रूल की पहली झलक सामने आने के बाद से ही ऑडियन्स के मन में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। पिछले दिनों फिल्म का एक पोस्टर आउट हुआ। इसमें अल्लू अर्जुन के धमाकेदार लुक ने एक बार फिर से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। मूवी के दो गाने आ चुके हैं और दोनों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जिस तरह फिल्म को लेकर ऑडियन्स के बीच एक्साइटमेंट है, उससे ऐसा लग रहा है कि फिल्म टिकट खिड़की पर जोरदार कमाई करेगी। खैर, रिलीज होने से पहले फिल्म क्या कमाई करती है और क्या नहीं, यह तो देखना होगा लेकिन फिलहाल खबरों की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा लिए हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने प्री-रिलीज बिजनेस में लगभग 900 करोड़ रुपये की कमाई की है। आखिर कैसे परदे पर उतरने से पहले ही 'पुष्पा 2' करोड़ों कमा चुकी है और किस तरह फिल्म रिलीज से पहले पैसे कमाती हैं, चलिए आपको यह दिलचस्प जानकारी देते हैं।

रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने कैसे कमाए 900 करोड़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी। कहा जा रहा है कि फिल्म ने पहले ही 900 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ है और ऐसे में रिलीज से पहले ही फिल्म लगभग अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है। फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 2' के ओटीटी राइट्स पांच भाषाओं में 270 करोड़ में बेचे गए हैं और फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 650 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इस हिसाब से फिल्म पहले ही काफी कमाई कर चुकी हैं।

रिलीज से पहले कैसे कमाई करती हैं फिल्में

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने भी रिलीज से पहले लगभग 550 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म 'पठान' के ओटीटी राइट्स भी लगभग 100 करोड़ रुपये में बिके थे और रिलीज से पहले ही मेकर्स मालामाल हो गए थे। दरअसल, रिलीज से पहले फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स और ओटीटी राइट्स बेचे जाते हैं। जब भी कोई फिल्म बनाई जाती है, तो उसे सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए, प्रोड्यूसर्स को डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद लेनी पड़ती है। मेकर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक बड़ी कीमत पर फिल्म के राइट्स बेचते हैं, जिससे अच्छी-खासी कमाई होती है। इसके बाद, डिस्ट्रीब्यूटर्स, फिल्म को थियेटर्स तक लेकर जाते हैं। इसके अलावा, म्‍यूजिक राइट्स बेचकर भी मेकर्स अच्छा पैसा कमाते हैं। शुरुआत में फिल्म के गानों के लिए, म्यूजिक कंपनीज अच्छा पैसा पे करती हैं। साथ ही, फिल्म को टीवी या ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर दिखाने के लिए भी उसके राइट्स खरीदने पड़ते हैं। इसके अलावा, स्पॉन्सरशिप और प्री-बुकिंग से भी फिल्में काफी पैसा कमाती हैं।यह भी पढ़ें- 'भूल-भुलैया-3' का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज, गाने में दिलजीत दोसांझ और Pitbull की एंट्री ने social media पर मचाया तहलका

आपको अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP