Bhool Bhulaiyaa-3: फिल्म 'भूल भुलैया 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें एक नहीं दो मंजुलिका से लड़ते हुए रूह बाबा नजर आए थे। वहीं अब फिल्म का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की 'भूल-भुलैया-3' जल्द ही लोगों का मनोरंजन करने के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। बता दें, फिल्म के टाइटल सॉन्ग न केवल इंडियन सिंगर बल्कि विदेशी रैपर की आवाज का तड़का सुनने को मिलेगा।
अमेरिकन रैपर पिटबुल की एंट्री पर रूह बाबा ने दिया रिएक्शन
इंस्टाग्राम हैंडल पर टाइटल ट्रैक का टीजर शेयर करते हुए, कार्तिक आर्यन ने लिखा, "रूह बाबा सबसे बेहतरीन कोलाब के साथ ग्लोबल हो गया... दिलजीत, पिटबुल एन ओजी नीरज स्पूकीस्लाइड के लिए तैयार हो जाओ।" प्रोमो में कार्तिक आर्यन लिप-सिंकिंग और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।"
माइकल जैक्सन किरदार में दिखेकार्तिक आर्यन
फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक में कार्तिक आर्यन कमाल का डांस करते नजर आए हैं। उनके डांस स्टेप्स माइकल जैक्सन वाला है। इस टाइटल ट्रैक को दिलजीत दोसांझ और पिटबुल ने गया है। बता दें, 'भूल-भुलैया-3' का टाइटल सॉन्ग पुराने 'भूल भुलैया' का है, जिसे नए तरीके से पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें-'द बकिंघम मर्डर्स' के अलावा ये हैं करीना कपूर के करियर की जबरदस्त फिल्में
'भूल भुलैया 3' में पिटबुल-दिलजीत की एंट्री
पांच साल पहले पिटबुल ने गुरु रंधावा के साथ मिलकर स्लोली स्लोली भी बनाई थी। दिलजीत ने इस साल कई मशहूर गाने गाए हैं, जिनमें 'क्रू' से नैना, 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास का भैरव एंथम और आलिया भट्ट की हालिया रिलीज जिगरा से चल कुड़िए शामिल हैं। यह पहली बार है जब दोनों सिंगर किसी हिंदी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
'भूल-भुलैया 3' के लिए दिवाली बेहद खास
दिवाली के शुभ मौके पर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल-भुलैया-3' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। माधुरी, विद्या और कार्तिक के अलावा इसमें राजपाल यादव, विजय राज और अन्य भी प्रमुख किरदारों लोगों को गुदगुदाने और डराने के लिए तैयार हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-मेमोरी लॉस से लेकर रियल कैरेक्टर की लड़ाई तक, ओटीटी पर मौजूद हैं यूनिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram, you tube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों