Kalki 2898 AD OTT Release: जानिए ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

कल्कि 2898 एडी को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया है। यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में मौजूद है। ऐसे में अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी दस्तक देने को तैयार है। 

 

where to watch prabhas and deepika padukone film kalki  ad

कल्कि 2898 एडी इस फिल्म को देश के लोगों ने ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में साउथ से लेकर बालीवुड के कई बड़े स्टार्स को देखा गया है। फिल्म की दमदार कहानी ने सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन मृणाल ठाकुरजैसे सेलेब्स मौजूद हैं।

कल्कि 2898 एडी स्टारकास्ट

इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। कल्कि 2898 एडी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में अब दर्शक इस फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इंटरवल के पहले भले बोरिग हो लेकिन इंटरवल के बाद यह फिल्म फुल पैसा वसूल है।

कल्कि 2898 एडी ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म

कल्कि 2898 एडी अब भी सिनेमाघरों में मौजूद है। यह फिल्म 27 जून को थिएटर में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 714 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब यह फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग- अलग भाषा में रिलीज होने वाली है।

  • अमेजन प्राइम पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम होगा
  • नेटफ्लिक्स पर हिंदी वर्जन अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ रिलीज होगा

कल्कि 2898 एडी ओटीटी पर कब होगी रिलीज

कल्कि 2898 एडी ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म सितंबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर उम्मीद है यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने से पहले यह फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

इसे भी पढ़ें-Kalki 2898 AD Box Office Collection: पहले वीकेंड पर फिल्म ने मचाया धमाल, कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ की इतनी कमाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP