Kalki 2898 AD फिल्म 27 जून को रिलीज हो गई है। यह 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, ज्यादातर क्रिटिक्स इसे मास्टरपीस बता रहे हैं। लेकिन, कुछ के मुताबिक, फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। मिले-जुले रिस्पॉन्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। पौराणिक कथा और आधुनिक तकनीक का मेल करवाती इस फिल्म का जादू भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि फिल्म टिकट खिड़की पर अपना जलवा बिखेर रही है। पहले वीकेंड पर फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। चलिए, आपको बताते हैं Kalki 2898 AD का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Kalki 2898 AD फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
View this post on Instagram
Kalki 2898 AD फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त बिजनेस किया है। फिल्म रिलीज के चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है। वीकेंड पर भी फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा रहा है। फिल्म की बजट लगभग 600 करोड़ बताया जा रहा था और इसकी बंपर कमाई को देखते हुए लग रहा है कि यह आसानी से बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर लेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 507 करोड़ रुपये की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 120 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनिया भर में 191 करोड़ रुपये कमाए थे।
Kalki 2898 AD ने तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड
View this post on Instagram
कल्कि फिल्म 4 दिनों में 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले, शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म ने 4 दिनों में 521 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' 3 दिनों में 500 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
बहुत खास है फिल्म Kalki 2898 AD
View this post on Instagram
Kalki 2898 AD फिल्म काफी खास है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास लीड रोल में हैं। फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं। इसके अलावा, मृणाल ठाकुर समेत कई और कलाकारों का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस हैं। फिल्म में कई सालों बाद अमिताभ बच्चन ने गाना गाया है। फिल्म की कहानी के तार महाभारत काल से जुड़े हैं और इसे काफी दिलचस्प बताया जा रहा है। फिल्म का सेकेंड हाफ काफी एक्साइटमेंट से भरपूर है।
यह भी पढ़ें- राम सेतु से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, भारतीय पौराणिक कथाओं पर बनी इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
आपको Kalki 2898 Ad फिल्म कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Deepika Padukone
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD हुई रिलीज, दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक जानें फिल्म की स्टार कास्ट का नेट वर्थ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों