शाहरुख खान और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 30 अप्रैल 2004 को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख और सु्ष्मिता के अलावा, अमृता राव, जायेद खान और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फराह खान की डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और इसकी गिनती हिट फिल्मों में की जाती है। किंग खान के साथ, शाहरुख की जोड़ी, फैंस को खूब पसंद आई थी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्म के सेट पर सुष्मिता सेन, शाहरुख खान को देखकर एक खास वजह से हैरान रह गई थीं और फराह खान से उन्होंने एक सवाल भी पूछा था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
शाहरुख खान को फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर देखकर हैरान रह गई थीं सुष्मिता सेन
रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन ने फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए 'हां' कर दिया था। लेकिन, फराह खान से अपने पुराने रिश्ते की वजह से फिल्म की कहानी या हीरो के बारे में कुछ नहीं पूछा था। जब सुष्मिता सेट पर आईं और वहां उन्होंने फराह के साथ शाहरुख खान को देखा तो वह हैरान रह गईं। उन्होंने फराह से पूछा कि शाहरुख यहां क्या कर रहे हैं? तब फराह ने बताया था, "शाहरुख भी यही सोच रहे हैं कि तुम यहां क्या कर रही हो..क्योंकि हमने उन्हें भी तुम्हारे बारे में नहीं बताया था..ये दोनों के लिए सरप्राइज है।" इसके बाद सुष्मिता ने कहा, "तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया कि फिल्म में शाहरुख होंगे...तुम्हें मुझे पहले बताना चाहिए था...।" लेकिन, बाद में दोनों एक्टर्स ही एक-दूसरे को अपने अपोजिट देखकर खुश हुए।
सुष्मिता सेन ने किया था फराह खान से वादा
फराह खान इंडस्ट्री में कई सालों से कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर रही हैं और फिल्म 'मैं हूं ना' से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा था। उन्होंने इससे पहले कई बड़े सेलिब्रिटीज के लिए गाने कोरियोग्राफ किए थे। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और सुष्मिता सेन जैसे सेलेब्स शामिल थे। जब उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए 'दिलबर- दिलबर' गाने को कोरियोग्राफ किया था, तब उन्होंने सुष्मिता से पूछा था कि अगर वह कभी फिल्म बनाएंगी तो क्या सुष्मिता उसमें हीरोइन बनेंगी और सुष्मिता ने उनसे इस बात का वादा किया था। इसलिए, जब फराह खान ने 'मैं हूं ना' के लिए, सुष्मिता को कॉल किया, तो उन्होंने बिना कुछ पूछे, अपने वादे को निभाया और 'हां' कर दिया।
यह भी पढ़ें- जब 'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने दी थीं गालियां, फेंक कर मारी थी चप्पल
आपको 'मैं हूं ना' फिल्म कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों