एआर रहमान के पक्ष में आईं Ex वाइफ सायरा, बता दी तलाक की असल वजह, बोलीं 'झूठे आरोप लगाना बंद करो'

19 नवंबर को सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने सेपरेशन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। इनके अलग होने की खबर सामने आने के बाद से ही इनके तलाक को लेकर कई अफवाहें उड़ने लगी हैं। इन सभी अटकलों के बीच एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-25, 11:40 IST
image

AR Rahman And Saira Banu Divorce: फेमस सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अलग हो चुके हैं। 19 नवंबर को दोनों ने अपने सेपरेशन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। इनके अलग होने की खबर सामने आने के बाद से ही इनके तलाक को लेकर कई अफवाहें उड़ने लगी हैं।

इन सभी अटकलों के बीच एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मीडिया के साथ एक वॉयस नोट शेयर करते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

वॉयस नोट शेयर करते हुए सायरा बानों ने कहा कि वो अपने मेडिकल रिजन्स की वजह से मुंबई में हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने केवल अपनी सेहत की वजह से AR Rahman से ब्रेक लिया है। उनकी सेहत काफी समय से ठीक नहीं है। उन्हें अपने इलाज पर ध्यान देने के लिए समय चाहिए था।

यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से किया अनुरोध

सायरा बानो ने अपने वॉयस नोट में कहा, 'मैं पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं। इसलिए यही कारण है कि मैं एआर से ब्रेक लेना चाहती थी। मैं यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से ये गुजारिश करती हूं प्लीज उन्हें कोई भी कुछ गलत ना कहे।'

यह भी देखें- शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग हो रहे हैं एआर रहमान, जानें कौन हैं उनकी वाइफ सायरा बानो

एआर रहमान की तारीफों के बांधे पुल

एक्स वाइफ सायरा बानो ने एआर रहमान की तारीफ करते हुए कहा, 'वो रत्न हैं। वो दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। मुझे सिर्फ अपनी हेल्थ प्रॉबलम की वजह से चेन्नई छोड़ना पड़ा। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझसे उतना ही प्यार करते हैं।'

झूठे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान को एक अद्भुत इंसान बताते हुए सायरा बानो आगे कहती हैं, 'चेन्नई में एआर के व्यस्त कार्यक्रम के कारण, मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती थी, न ही मेरे बच्चे और न ही उन्हें, लेकिन वह एक अद्भुत इंसान हैं और मैं बस यही अनुरोध करूंगी कि कृपया उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वे हैं। उनका किसी से कोई संबंध नहीं है। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि उनके खिलाफ सभी झूठे आरोप लगाना बंद करें। कृपया उनके नाम को खराब करना बंद करें, जो बिल्कुल बकवास है और जैसा कि मैंने कहा कि वह एक रत्न हैं।'

मोहिनी डे संग रिश्तों की उड़ी अफवाहें

View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

एआर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ ही देर बाद उनकी बेसिस्ट (बैंड मेंबर) मोहिनी डे के तलाक की भी खबरें सामने आने लगी थीं। इस खबर के आधार पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में इन दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आने लगी थीं। सायरा बानो ने अपने बयान में इनके रिश्ते के पवित्र होने की भी बात कही है।

यह भी देखें-हर टेक से पहले मनोज बाजपेयी क्यों लगाते थे वोडका का शॉट? सब लोग समझते थे शराबी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP