टीवी एक्ट्रेसेस हों या फिर बॉलीवुड सेलेब्स, अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात चर्चा का विषय बन जाती है। आज के समय में टीवी एक्ट्रेसेस भी कम पॉपुलर नहीं है। सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात हो या फिर कमाई की, ये एक्ट्रेसेस हर मामले में बी टाउन की हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं। जहां एक तरफ इनके सीरियल्स का बोलबाला रहता है, वहीं इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी लाइमलाइट बटोरती हैं। यहां हम आपको टीवी की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी लंबे वक्त से टेलीविजन इंडस्ट्री में राज कर रही हैं। 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के रोल से पॉपुलर हुई श्वेता ने काम को बेशक फैंस ने बहुत पसंद किया। उन्होंने न केवल कई डेली सोप्स में काम किया, बल्कि बिग बॉस 4 का खिताब भी अपने नाम किया लेकिन साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी कम सुर्खियों में नहीं रही है। श्वेता तिवारी ने पहले राजा चौधरी और फिर अभिनव कोहली के साथ शादी की। उनकी दोनों ही शादियां नहीं चल सकीं। श्वेता ने बहुक स्ट्रगल किया। राजा और अभिनव दोनों के साथ उनके रिश्ते और रिश्ते से जुड़े विवादों ने काफी सुर्खियां बटोरीं। आज श्वेता अपने करियर पर फोकर कर रही हैं और बेटी पलक व बेटे रेयांश की देखभाल भी कर रही हैं।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी सीरियल में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। यह सीरियल तो खूब हिट रहा लेकिन साथ ही इन दोनों की रियल लाइफ जोड़ी भी बन गई। एक टॉक शो के दौरान अंकिता ने इस बात को भी माना था कि वह और सुशांत जल्दी शादी करने वाले हैं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए। पहले इनके प्यार, फिर ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरीं। जब सुशांत ने सुसाइड किया, उसके बाद अंकिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया पर कई आरोप भी लगाए और सुशांत की फैमिली के साथ नजर आईं लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। अब वह बिजनेसमैन विकी से शादी कर जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें-विला से लेकर लग्जरी फ्लैट तक, जानिए अंकिता लोखंडे के पास है कितनी संपत्ति
सारा खान (Sara Khan)
'बिदाई' सीरियल की एक्ट्रेस सारा भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। बिग बॉस के एक सीजन के दौरान उन्होंने अली मर्चेंट से शो के अंदर ही शादी की थी लेकिन शो खत्म होने के 2 महीनों बाद दोनों अलग हो गए थे। इस शादी को लोगों ने पब्लिकसिटी स्टंट बताया था। इसके अलावा, सारा खान ने गलती से सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज पोस्ट कर दी थी, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और काफी शर्मिन्दगी उठानी पड़ी थी।
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)
'ससुराल सिमर का' सीरियल में सिमर का किरदार निभाकर फेमस हुई दीपिका कक्कड़ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में आ जाती हैं। वह इंडस्ट्री में आने से पहले शादीशुदा था लेकिन सीरियल के सेट पर उन्हें शोएब से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, दीपिका का कहना था कि उनकी पहली शादी पहले ही टूट चुकी थी। शोएब से शादी करने के बाद धर्म बदलने को लेकर दीपिका अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। वहीं, जिस तरह से वह अपने फैमिली के ब्लॉग्स में घर में काम करती हुई दिखती हैं और एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं, इस बात पर फैंस भी अक्सर सवाल उठाते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, यह है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों