Know About Dipika Kakar: ससुराल सिमर का जैसे कई हिट सीरियल में काम करने वाली दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को अपना बर्थडे मनाएंगी। बेशक बहुत बार दीपिका को ट्रोलर्स के बुरे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनके फैंस की लिस्ट भी बहुत लंबी है। आइए जानते हैं दीपिका कक्कड़ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो उनके फैंस को बहुत पसंद है।
दीपिका कक्कड़ ने कैसे जीता था बिग बॉस?
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के उन घरवालों में से एक हैं, जिन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के खुद को प्रूफ किया। बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले लोग दीपिका को सिमर की तरह पसंद करते थे, लेकिन रिएलिटी शो के दौरान सभी ने असली दीपिका कक्कड़ को पहचाना। उनकी शो के दौरान श्रीशांत से जितने अच्छी बांडिग हुई फैंस ने उन्हें बहुत पसंद किया। यही कारण है कि उन्होंने फैंस के दिल के साथ-साथ ट्रॉफी भी जीती।
दीपिका कक्कड़ ने सिमर बनकर बनाई पहचान
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ ने ससुराल सिमर का शो में सिमर का किरदार निभाया था। साल 2011 में शुरू हुए इस शो को दर्शकों न इतना पसंद किया कि शो 2018 तक चला। इसी शो के बाद से दीपिका ने लोगों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने ‘ससुराल सिमर का’ शो में पति-पत्नी का किरदार निभाया था। हालांकि, उस समय दीपिका कक्कड़ अपने पति रौनक मेहता के साथ हैप्पी लाइफ जी रही थी। 2015 में दीपिका कक्कड़ ने कुछ पर्सनल कारणों की वजह से तलाक लिया और फिर कुछ समय बाद दीपिका और शोएब का सफरनामा शुरू हुआ। 2018 में दोनों ने शादी की और अब दोनों का एक बेबी भी है।
दीपिका कक्कड़ परिवार से करती हैं बहुत प्यार
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं। हर छोटी-बड़ी खुशी को परिवार के साथ सेलिब्रेट करती हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने उन्हें हमेशा खाना बनाने रहते के लिए ट्रोल भी किया। हालांकि, दीपिका किसी की भी परवाह किए बिना, वहीं करती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ेंःशोएब दीपिका ने कराया अपने आलीशान नए घर का होम टूर, आप भी देखें तस्वीरें
यही कुछ कारण हैं कि दीपिका कक्कड़ को फैंस का फेवरेट बनाते हैं। इस साल दीपिका कक्कड़ अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों