टीवी के फेमस कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ काफी लंबे समय से नए घर को लेने का विचार बना रहे थे। फाइनली उनका यह सपना अब पूरा हो गया है। उनका 5 बीएचके घर का रेनोवेशन काफी हद तक पूरा हो गया है, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ शेयर की। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि अभी घर का काम थोड़ा ही पूरा हुआ है। कुछ हिस्से ऐसे में जिनमें अभी काम रुका हुआ है। जितना तैयार है उतने घर का होम टूर उन्होंने अपनी वीडियो में दिखाया है। इसकी एक झलक आप भी देखें।
दीपिका-शोएब के घर का कॉरिडोर
दीपिका-शोएब ने अपनी वीडियो में सबसे पहले कॉरिडोर की झलक दिखाई। इस कॉरिडोर को टनल की तरह बनाया गया है और पूरे व्हाइट कलर से रेनोवेट किया गया है। इसमें स्ट्रिप लाइट्स और सीलिंग लाइट्स लगी हुई हैं। जिसकी वजह से ये कॉरिडोर और ज्यादा सुंदर लग रहा है। इसे उन्होंने फोटोशूट के लिए रेडी किया गया है ताकि वो अपनी फोटो के लिए इस एरिया को यूज कर सके। इसी कॉरिडोर में गेस्ट वॉशरूम है जिसे ब्लैक एड व्हाइट कलर की टाइल्स लगाकर क्रिएट किया गया है।
दीपिका-शोएब ने दिखाया वॉकिंग वॉर्डरोब
इसी कॉरिडोर में एक और रूम है जिसमें उन्होंने वॉकिंग वॉर्डरोब बनाया है। इसके लिए भी उन्होंने व्हाइट कलर को चूज किया है। आपको बता दें कि, इसी में उन्होंने अपनी वेनिटी को सेट किया है। ये शोएब (शोएब अब्राहिम बने पापा) का वॉर्डरोब होगा। इसलिए इसे उन्हीं के हिसाब से रेडी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अपने पति से भी कहीं अधिक पॉपुलर हैं टीवी की ये एक्ट्रेसेस
दीपिका-शोएब का बड़ा हॉल
दीपिका-शोएब का सपना रहा है कि वो बड़े घर में रहे। ऐसे में उन्होंने अपने घर के लिए बड़े हॉल को तैयार किया है जिसकी झलक उन्होंने अपनी वीडियो में शेयर की। इसमें उन्होंने गोल्ड प्लेट और यूरोपियन स्टाइल मोल्डिंग का काम कराया है। इस हॉल में एक तरफ डाइनिंग टेबल आएगी। इसी रूम में उन्होंने अपनी ट्रॉफी यूनिट की वॉल भी क्रिएट की है। जहां पर उनके अलग-अलग ऑवर्ड से किए जाएंगे। लिविंग रूम (दीपिका का न्यू घर) रेडी है बस इसके लिए फर्नीचर आना बाकी है।
इसे भी पढ़ें: पीरियड्स के समय कैसे करें वाइफ की देखभाल, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम से सीखें
दीपिका-शोएब ने कराया बैडरूम का टूर
अपना पूरा घर दिखाने के बाद दीपिका-शोएब ने अपने बेडरूम का टूर कराया। इस कमरे में उन्होंने मिरर स्ट्रिप्स वर्क को वॉल पर कराया है। इन वॉल पर भी सेम वही डिजाइन क्रिएट किया है जैसा हॉल में हुआ है। ये कमरा दो कमरे को मिलाकर तैयार किया गया है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों