Bigg Boss OTT 2 Winner: जानें कौन सा कंटेस्टेंट बन सकता है शो का विजेता

Bigg Boss OTT 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले करीब आ चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभी से फैंस ने  बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता के नाम का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। 

 
who is the winner of bigg boss ott

Bigg Boss OTT 2 Winner:बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों चर्चा में है। पूजा भट्ट से लेकर एल्विश यादवतक, घर के हर एक कंटेस्टेंट के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दर्शकों के मन में सवाल आ रहे हैं कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा? आइए जानते हैं कौन बन सकता है बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता।

बिग बॉस ओटीटी 2 कौन जीत सकता है? (Who is The Winner of Bigg Boss Ott Season 2)

  • बिग बॉस के घर में मौजूद हर एक कंटेस्टेंट के ढेर सारे फॉलोअर्स हैं। ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वो शो का विजेता होगा।
  • मनीषा रानी को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन, एल्विश यादव को 10 मिलियन, अभिषेक मल्हान को 4 मिलियन, जिया शंकर को 1 मिलियन और पूजा भट्ट को 704 हजार लोग फॉलो करते हैं। फॉलोअर्स के हिसाब से देखें, तो मनीषा, अभिषेक और एल्विश यादव के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ेंःकौन हैं एल्विश यादव जो आते ही सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रेंड, सलमान से लेकर घरवालों तक से हो रहा है टकराव

क्या एल्विश यादव जीत सकते हैं बिग बॉस?

एल्विश यादव ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, लेकिन उनकी फैन आर्मी बहुत बड़ी है। सोशल मीडिया पर सामने आ रही अलग-अलग पोल और पोस्ट को देखें, तो उन्हें दर्शकों को तगड़ा स्पोर्ट मिल रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनने के बाद से ही एल्विश के फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं। हालांकि, वो शो जीतेंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनेंगे?

अभी तक के गेम और सोशल मीडिया को रिएक्शन को देखें तो अभिषेक मल्हान टॉप 2 में पहुंचते दिख रहे हैं। ट्विटर पर मौजूद ढेर सारे ऐसे पोस्ट भी हैं, जिनमें अभिषेक को एल्विश से ज्यादा सपोर्ट मिला है। खुद एल्विश यादव भी यह बात कह चुके हैं कि अभिषेक घर में पहले दिन से है, तो उसे विजेता बनना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःBigg Boss OTT 2 के इन कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं सेलेब्स

कब है बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले?

बिग बॉस का फिनाले 15 अगस्त के आसपास हो सकता है। इसका मतलब यह कि आपको जल्द ही पता चलने वाला है कि आखिर शो को जीता किसने है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP