प्रेग्नेंसी के दौरान अपने ही शरीर को देखकर डरने लगी थीं श्वेता तिवारी, बोलीं 'मैं अनकंफर्टेबल थी...'

Shweta Tiwari Revealed She Was Scared To See Stretch Marks: एक बार अपने इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने खुलासा किया था कि पहली प्रेग्नेंसी के वक्त वह बहुत ही डरी हुई थीं। उन्हें अपने ही शरीर को देखकर डर लगने लगा था। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-13, 10:14 IST
Shweta Tiwari Revealed She Was Scared To See Stretch Marks

Why Did Shweta Tiwari Start Getting Scared During Pregnancy: श्वेता तिवारी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। श्वेता टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त तक राज किया है। अपनी बढ़ती उम्र के बाद भी एक्ट्रेस की खूबसूरती बरकरार है। श्वेता आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अब तक परवरिश, बेगुसराय और मेरे डैड की दुल्हन जैसे कई शानदार शोज में काम किया है।

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान रही हैं। सक्सेसफुल श्वेता की पर्सनल लाइफ दुखों से भरी रही है। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त हुई समस्याओं पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान तो उन्हें अपना ही शरीर देखकर घबराहट होने लगी थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि प्रेग्नेंसी में वह खौफ में जीने लगी थीं। आइए जानें, आखिर क्यों श्वेता प्रेग्नेंसी में अपने ही शरीर से डरने लगी थीं?

प्रेग्नेंसी में डर गईं थी श्वेता

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया था कि वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी में काफी घबरा गई थीं। उन्होंने बताया था कि वह अपने स्ट्रेच मार्क्स को देखकर काफी डरती थीं और अनकंफर्टेबल महसूस करती थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह हर दूसरे दिन अपनी मां को कॉल करके पूछती थीं कि क्या उन्हें स्ट्रेच मार्क्स होंगे। उनकी मां उन्हें दिलासा देती थीं कि स्ट्रेच मार्क्स तो हिंट होते हैं कि आपने काफी कुछ सहा है।

स्ट्रेच मार्क्स से डरती थीं श्वेता

श्वेता ने कहा था, "मुझे झूठ नहीं कहना चाहिए, लेकिन सच है कि जब मैं पलक को जन्म देने वाली थी, तब मुझे स्ट्रेच मार्क्स के बारे में सोचकर बहुत ही डर लगता था। मैं बार-बार अपनी मां को फोन करके पूछती थी कि क्या मां मुझे स्ट्रेच मार्क आएंगे। तब यह नहीं पता होता था कि स्ट्रेच मार्क्स कई वजहों से आ सकते हैं, इसलिए उस वक्त लगता था कि प्रेग्नेंसी ही स्ट्रेच मार्क्स का जरिया है।"

मां ने दिया दिलासा

एक्ट्रेस ने आगे बताया, "मेरी मां कहती थी स्ट्रेच मार्क्स आने का मतलब है तुमने बहुत कुछ झेला है। स्ट्रेच मार्क्स ऐसे ही नहीं आते कि रात को सोए और सुबह उठे तो मार्क्स आ गए। ये कोई समस्या नहीं है। आप दुनिया में एक पूरा इंसान लाने वाले हैं, तो यह सब ठीक है।"

यह भी देखें- 40 प्लस को श्वेता तिवारी की तरह वेलेंटाइन डे पर दिखना है ग्लैमरस, एक्ट्रेस के इन गाउन लुक्‍स से लें स्टाइलिंग टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP