Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न

Shweta Tiwari Looks: यदि आपको भी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह पार्टी में ग्लैमरस लुक पाना है, तो आज हम आपको उनकी कुछ मॉडर्न ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आपको भी स्टाइल करके खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
shweta tiwari style

टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू करने वाली पॉपुलर अभिनेत्री श्वेता तिवारी भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी नजर आ चुकी हैं। अपनी एक्टिंग के साथ श्वेता स्टाइलिश फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चाओं में छायी रहती हैं। 44 साल की हो चुकी एक्ट्रेस दो बच्चों की मां भी हैं, लेकिन उनके लुक को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज भी डीवा अपने क्लासी ड्रेसिंग सेंस और अट्रैक्टिव लुक्स से यंग अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न श्वेता तिवारी हर लुक में कमाल लगती हैं। यदि आप भी अभिनेत्री के लुक्स पसंद आते हैं, तो आज हम आपको उनकी कुछ वेस्टर्न ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किटी पार्टी में रिक्रिएट करके खुद को मॉडर्न टच दे सकती हैं। आइए डाल लेते हैं एक नजर।

कट आउट गाउन

हाल में श्वेता तिवारी ने डार्क ब्राउन कलर के कट आउट गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है। साथ में उन्होंने ग्लॉसी मेकअप देकर आंखों पर डार्क आई शैडो टच दिया है। इस ब्राउन ड्रेस के संग डीवा ने गोल्डन कलर के स्टड इयररिंग्स और ब्रासलेट पहना हुआ है। वहीं हेयर स्टाइल में उन्होंने फ्रंट फ्लिक्स के साथ फ्रेंच लुक में रखा है। हाल्टर नेक वाले इस गाउन में श्वेता हमेशा की तरह काफी स्मार्ट लग रही हैं।

ट्राउजर पेंट विद ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप

आप किटी पार्टी में अभिनेत्री के जैसी साटन ट्राउजर पेंट के साथ इस तरह का ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टॉप के शोल्डर पर गोल्डन कलर का शाइनी वर्क किया गया है। इस ड्रेस के संग डीवा ने कर्ली ओपन हेयर रखे हैं। मेकअप को एक्ट्रेस ने बोल्ड किया है। इस ड्रेस के साथ आप बूट्स या कोई हील्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। आप चाहे तो शार्ट की जगह इसके संग लांग ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं।

सीक्विन वर्क बॉडीकॉन गाउन

श्वेता तिवारी का सिक्विन वर्क बॉडीकॉन गाउन बेहद स्टनिंग लुक दे है। इस सिल्वर कलर के गाउन को आप किटी पार्टी में पहनकर सबसे स्मार्ट नजर आएंगी। इसके साथ मिनिमल मेकअप पौनी हेयर स्टाइल या फिर ओपन भी रख सकती हैं। ज्वेलरी में बस आप सिल्वर कलर का ब्रासलेट या वॉच और मैचिंग स्टोन इयररिंग से अपना लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

आजकल को-ऑर्ड सेट खूब फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप श्वेता तिवारी के को-ऑर्ड सेट को किटी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। इसपर ब्लैक कलर के ऑउटफिट पर स्वरोस्की वर्क लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। ड्रेस के साथ डीवा ने हैवी कर्ली हेयर कानों में सिल्वर कलर के इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट किया है। मेकअप को उन्होंने स्मोकी आई के साथ मिनिमल टच दिया है।

ये भी पढ़ें: Western Fashion: सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये विंटर ड्रेसेस, देखें खूबसूरत डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Shweta tiwari

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP