फैशन के बदलते दौर में भी हम स्टाइलिश दिखने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। फैशन का ट्रेंड मौसम के हिसाब से भी बदलता रहता है। सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इस मौसम में हम किसी भी पार्टी या डेट पर जाने के लिए वेस्टर्न ड्रेस पहनते हैं।
वूलेन में आपको काफी तरह के डिजाइंस बॉडी के हिसाब से देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं विंटर के लिए वूलेन ड्रेसेस के खास और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन कपड़ों को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
फ्लोरल ड्रेस
फ्लोरल डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। ब्रंच डेट पर जा रहे हैं या दिन में किसी भी कैजुअल वियर के लिए ड्रेस ढूंढ रहे हैं तो इस तरह के डिजाइंस और पैटर्न आपको विंटर कलेक्शन में मिल जाएंगे। फ्लोरल में आप पतली हैं तो चौड़े फूलों वाले डिजाइंस ढूंढ सकती हैं और वहीं अगर आप प्लस साइज हैं तो छोटे पैटर्न वाले डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Shoe Fashion: सर्दी के मौसम में दिखना है स्टाइलिश तो पैरों में पहनें ये शूज, देखें डिजाइंस
ब्लेजर ड्रेस
अगर आप फॉर्मल लुक के लिए ड्रेस ढूंढ रही हैं तो इस तरह का बॉस लेडी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें ज्यादातर चेक पैटर्न और डार्क कलर्स जैसे ब्लैक और ब्राउन सबसे ज्यादा पसंद किया जा सकता है। लाइट कलर्स की बात करें तो इसमें स्किन और कैमल कलर जैसे रंग पसंद किया जाने लगा है।
वेलवेट ड्रेस
परफेक्ट नाइट पार्टी लुक के लिए वेलवेट ड्रेस सबसे ज्यादा पहनी जाती है। इस तरह के फैब्रिक में आपको बॉडी कॉन से लेकर गाउन स्टाइल में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कलर्स की बात करें तो इसमें ग्रीन, ब्लू, मैरून कलर्स पसंद किए जाते हैं।
हाई नेक ड्रेस
गर्दन को कवर कर लेने से हमें ठंड कम लगती है। इसलिए हम ज्यादातर सर्दियों में टर्टल और हाई नेक वाली ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको 2 कलर कॉम्बिनेशन में काफी खूबसूरत बॉडी कॉन से लेकर फ्लेयर डिजाइन में कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:SweatShirt Designs: ऑफिस लुक के लिए स्टाइल करें ये स्वेटशर्ट, देखें डिजाइंस
अगर आपको वेस्टर्न ड्रेसेस की नई डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: athenalifestyle, ajio, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों