herzindagi
shoe fashion

Shoe Fashion: सर्दी के मौसम में दिखना है स्टाइलिश तो पैरों में पहनें ये शूज, देखें डिजाइंस

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप ड्रेस के हिसाब से शूज के पैटर्न और डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 18:07 IST

लुक में जान डालने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। इसके लिए कपड़ों से लेकर जूतों तक के लिए ट्रेंडी डिजाइन को चुन सकते हैं। ट्रेंड के साथ-साथ मौसम भी बदल रहा है। सर्दी शुरू हो चुकी है और इस मौसम में हम ओपन सैंडल से ज्यादा शूज पहनना पसंद करते हैं।

western shoes

पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए हम फैंसी डिजाइन के क्लासी शूज को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं शूज के लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन शूज को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

वेलवेट बूट्स

velvet shoes

सर्दी के मौसम में वेलवेट के कपड़ों के साथ-साथ में शूज में काफी तरह के डिजाइंस को पसंद किया जाता है। इसमें आपको काफी डार्क कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इस तरह में आप ब्लैक, ब्लू, मैरून कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको साइड में ब्रोच वाले डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Winter Fashion Tips: विंटर सीजन में इन ट्रेंडी शूज को करें पेअर अप, स्टाइलिश दिखने के साथ ठंड से भी मिलेगी राहत

डेनिम शूज

denim shoes

डेनिम देखने में कैसुअल लुक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। इस तरह के डेनिम शूज आप व्हाइट कलर के कपड़ों के साथ में स्टाइल किए जा सकती हैं। इसमें आपको हील्स से लेकर फ्लैट में कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो आप डेनिम शूज में बेली और लोफर डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

फर बूट्स

fur shoes

फर डिजाइन देखने में काफी क्लासी लुक देने का काम करता है। इसमें ज्यादातर कलर ऑप्शन के लिए ब्राउन और कैमल कलर में कई बूट्स और शूज देखने को मिल जाएंगे। इसे आप ब्लैक कलर के कपड़ों के साथ में स्टाइल कर सकते हैं। शूज के मटेरियल की बात करें तो इसमें लेदर में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

stylish shoes

इसे भी पढ़ें: गाउन में आपके लुक को परफेक्ट टच देंगे ये फुटवियर

अगर आपको शूज के नए डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: myntra, onshopdeals, glamzlife

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।