Winter Fashion Tips: सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि इस दौरान स्टाइल से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है खुद को ठंड से बचाना। ठंड के मौसम में फैशन के लिए सिर्फ शॉल, स्वेटर, कैप और जूते ही होते हैं, जिनके साथ आप अलग अलग तरह की एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कई बार हम स्टाइलिश दिखने के चक्कर में जूते तो खरीद लेते हैं। लेकिन, वो कंफर्टेबल नहीं होते। यही नहीं कभी-कभी कंफर्टेबल शूज मिल जाते हैं, पर वो सर्दियों में गर्माहट नहीं देते। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि विंटर सीजन में किस तरह के शूज लें, जो ट्रेंडी और स्टाइलिश होने के साथ ठंड में पैरों को राहत भी दे। इसी के साथ आइए जानते हैं विंटर सीजन में किस तरह के शूज खरीदने चाहिए।
सर्दोयों के लिए किस तरह के जूते पहनने चाहिए? (Which Shoes Are Best For winter)
कॉलेज-ऑफिस के लिए बेस्ट हैं लोफर शूज (Loafer Shoes For Women)
सर्दियों में लोफर्स शूज काफी ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप कॉलेज-ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो इसे विअर कर सकती हैं। लोफर शूज आपके लुक को क्लासी और कूल स्टाइल देने में मदद करेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि ये जूते दिखने में जितने खास होते हैं, कम्फर्टेबल भी उतने ही हैं। मार्केट में यह हील और फ्लैट दोनों ही स्टाइल में मिल जाएंगे। अगर आपकी हाइट कम है तो आप इस हील वाले पैटर्न को खरीद सकती हैं।
ऐंकल बूट्स भी हैं कंफर्टेबल (Shoes for Women For ladies)
आजकल लड़कियों में ऐंकल बूट्स बेहद ट्रेंड में हैं। इसकी खासियत है कि ये बूट जींस के अलावा शॉट्स और स्कर्ट के साथ भी एलिगेंट लगते हैं। आप सर्दियों में कहीं घूमने जा रही हैं तो बेफिक्र होकर ऐंकल बूट्स पहन सकती हैं। विंटर में आप इसे मैक्सी ड्रेस और लॉग ड्रेसेज(फुटवियर डिजाइन) के साथ भी पेअर-अप कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पार्टी में इन आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें बूट्स, दिखेंगी खूबसूरत
ठंड में स्नीकर्स से मिलेगा आराम(Best Women Shoes For Winter Season)
सर्दियों में स्नीकर्स का क्रेज काफी बढ़ जाता है। यह पहनने में आरामदायक और कूल लुक के कारण कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ। स्नीकर्स शेप, साइज और लुक हर मामले में एक बेस्ट ऑप्शन हैं, जिसे ठंड में भी आराम से विअर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बिना धुले इन तरीकों से साफ करें जूते, नहीं होंगे सालों साल खराब
थाई हाई बूट से पैरों को मिलेगी गर्माहट
अगर आप कपकपाती ठंड में भी स्टाइलिश और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो आप सिंपल ड्रेस(मोजरी स्टाइल टिप्स) के साथ थाई हाई बूट कैरी कर सकती हैं। आपके इस फैशन सेंस की तारीफ फ्रेंड्स भी खूब करेंगे। आप इस बूट को लाइट या डार्क किसी भी कलर में खरीद सकती हैं। दोनों ही रंग आजकल ट्रेंड में है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों