डेनिम फुटवियर में खुद को इस तरह करें स्टाइल

अगर आप डेनिम फुटवियर को कैरी कर रही हैं तो उसे इन अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। 

tips in denim footwear

जब बात स्टाइलिंग की होती है तो अक्सर महिलाएं अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंटल होना पसंद करती हैं और इसलिए वह अपने आउटफिट के स्टाइल के साथ-साथ उसके कलर व कॉम्बिनेशन पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। लेकिन आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर भी आपके लुक का एक अहम् हिस्सा है और इसलिए अगर आप खुद को एक यूनिक तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में डेनिम फुटवियर को पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। डेनिम फुटवियर को इन दिनों पूरे विश्व में महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसकी एक खासियत यह भी है कि आप इसे कई आसान और मज़ेदार तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं।

यूं तो डेनिम जैकेट से लेकर ड्रेस व जींस आदि को स्टाइल करने के बारे में तो अमूमन महिलाओं को पता ही होता है। लेकिन क्या आपने अभी तक डेनिम फुटवियर ट्राई किए हैं? यदि नहीं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डेनिम फुटवियर को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

डेनिम वेजेज

denim shoes

डेनिम वेजेज उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट फुटवियर हैं जो हील्स के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं। चूंकि डेनिम वेजेज देखने में बेहद क्लासी लगते हैं और काफी कंफर्टेबल भी होते हैं, इसलिए आप इन्हें केजुअल्स से लेकर ऑफिस तक में आसानी से पहन सकती हैं। अगर डेनिम वेजेज को स्टाइल करने की बात हो तो डेनिम जीन्स के साथ इनका लुक काफी अच्छा आता है। वहीं, अगर आप चाहें तो इन्हें स्कर्ट या फिर शॉर्ट ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। स्कर्ट या शॉर्ट ड्रेस के साथ इन्हें पहनते समय आप डेनिम जैकेट को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-स्किनी जींस के साथ पहने जा सकते हैं यह फुटवियर

डेनिम एंकल हील बूट्स

denim angle heels

अगर आप एक स्ट्रीट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में डेनिम एंकल हील बूट्स को स्टाइल किया जा सकता है। यह शॉर्ट्स और स्कर्ट के साथ बेहद स्मार्ट लुक देते हैं। आमतौर पर, एंकल हील बूट्स 90 के फैशन की याद दिलाते हैं। लेकिन आप इन्हें आज भी मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। इन दिनों डेनिम एंकल हील बूट्स में रिप्ड लुक व चेन्स आदि को भी शामिल किया जाने लगा है, जिससे वह और भी अधिक स्टाइलिश नजर आते हैं।

ग्लेडिएटर फ्लैट डेनिम सैंडल्स

denim footwear ideas

अगर आप ग्लैडिएटर फुटवियर की फैन हैं तो आपको बता दें कि डेनिम के साथ यह स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। वहीं आप ग्लेडिएटर फ्लैट डेनिम सैंडल्स को हाइट के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, अगर आप एंकल लेंथ ग्लेडिएटर फ्लैट डेनिम सैंडल्स पहन रही हैं तो उसके साथ पैंट या जींस को स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, अगर ग्लेडिएटर फ्लैट डेनिम सैंडल्स लॉन्ग है तो इसे पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर करना अच्छा रहेगा।

डेनिम बैले फ्लैट फुटवियर

denim footwear ideas in hindi

अगर डेनिम में एक एलीगेंट और बेहद ही कंफर्टेबल फुटवियर की बात हो तो उसमें डेनिम बैले फ्लैट फुटवियर का नाम लिया जा सकता है। इस फुटवियर की खासियत यह है कि इसे किसी भी उम्र की महिलाएं बेहद आसानी से पहन सकती हैं। चाहे आप एक कॉलेज गर्ल हों या फिर 50 प्लस वुमन। जहां तक बात इसकी स्टाइलिंग की है तो आप इन्हें जींस से लेकर लॉन्ग व शॉर्ट स्कर्ट्स आदि के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। यह पूरी तरह आप पर है कि आप इसे किस आउटफिट के साथ पहनना चाहती हैं, क्योंकि यह फुटवियर लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ जंचता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear

तो अब आप डेनिम फुटवियर को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram, AliExpress, fsjshoes, Shein, poshmark

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP