जींस आज के समय में महिलाओं के वार्डरोब का अहम् हिस्सा है। केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक में महिलाएं जींस पहनना पसंद करती हैं। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जींस में बूटकट स्टाइल से लेकर स्किनी जींस तक कई स्टाइल अवेलेबल है। हर टाइप की जींस का अपना एक अलग चार्म होता है।
आमतौर पर, महिलाएं जींस पहनते समय उसके साथ अपर वियर को स्टाइल करने पर अधिक फोकस करती हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको फुटवियर पर भी इतना ही ध्यान देना चाहिए। इससे आपका लुक स्टनिंग नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्किनी जींस को स्टाइल करते समय आप किन-किन फुटवियर को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं-
पहनें स्ट्रैपी सैंडल्स
अगर आप स्किनी जींस के साथ एक एलीगेंट और फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके साथ स्ट्रैपी सैंडल्स पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसमें आप हाई हील्स का ऑप्शन चुनें। अगर आप स्ट्रैपी सैंडल्स के साथ स्किनी या फिटेड जींस पहन रही हैं तो आप इसके साथ लूज टॉप और स्वेटर को पेयर करें। यह आपके लुक को बैलेंस करके उसे अधिक स्मार्ट बनाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें:प्लेड लेगिंग्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
पहनें लोफर्स
अगर आप स्किनी जींस के साथ एक केजुअल व कंफर्टेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में इसके साथ लोफर्स भी स्टाइल किए जा सकते हैं। लोफर्स में आप कलर्स से लेकर स्टाइल व प्रिंट्स आदि को पहन सकती हैं। अगर आप ऑफिस लुक में लोफर्स पहन रही हैं तो शर्ट विद स्किनी जींस के साथ ब्लैक या ग्रे लोफर्स पहनें।। वहीं, केजुअल्स में प्रिंटेड टी के साथ इन्हें पहना जा सकता है।
बैले फ्लैट्स भी लगेंगे अच्छे
अगर आप स्किनी जींस के साथ एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में इसके साथ बैले फ्लैट्स पेयर किए जा सकते हैं। डे-टू-डे लाइफ में बैले फ्लैट्स को पहनना एक अच्छा आइडिया है। आप इन्हें कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, क्लासिक लुक में आप ब्लैक बैले फ्लैट्स पहन सकती हैं। वहीं, व्हाइट व ग्रे बैले फ्लैट्स भी देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
जींस के साथ पहनें स्नीकर्स
इन दिनों फुटवियर में स्नीकर्स महिलाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। आमतौर पर, महिलाएं इन्हें लॉन्ग ड्रेस से लेकर शॉर्ट ड्रेस के साथ पेयर करना पसंद करती हैं। लेकिन स्किनी जींस के साथ भी स्नीकर्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं। मसलन, कूल और रिलैक्सड लुक में आप टी-शर्ट विद स्किनी जींस के साथ स्नीकर्स पहन सकती हैं। वहीं, विंटर में आप इसे ट्रेंच से लेकर लेदर जैकेट के साथ लेयर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:साड़ी में बनाएं सीधे पल्लू के 3 नए अंदाज और दिखें स्टाइलिश
पम्पस के साथ करें पेयर
स्किनी जींस के साथ पम्पस का कॉम्बिनेशन बेहद अच्छा लगता है और इस लुक की सबसे खास बात यह है कि आप स्किनी जींस के साथ पम्पस को कभी भी और कहीं पर भी पहन सकती हैं। पम्पस आपके पैरों के लंबे होने का भी अहसास कराते हैं। आप स्किनी जींस के साथ व्हाइट, ब्लैक या पिंक पम्पस को पहन सकती हैं। इसके अलावा एनिमल प्रिंट पम्पस आपके डेली लुक में स्टाइल का तड़का लगाते हैं। वहीं, अगर आप एक मोनोक्रोम लुक कैरी करना चाहती हैं तो ब्लैक का ऑप्शन चुनें। यह देखने में हमेशा ही क्लासी लगता है।
तो अब आप स्किनी जींस के साथ किस फुटवियर को पहनना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- stylecusp, lookastic, fmag
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों