प्लेड लेगिंग्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

अगर आप विंटर में प्लेड लेगिंग्स को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर आइडियाज ले सकती हैं।

plaid leggings styling tips

लेगिंग्स एक ऐसा बॉटम वियर है, जो बेहद ही कंफर्टेबल होता है। आमतौर पर, महिलाएं इसे किसी भी मौसम में पहनना पसंद करती हैं। लेगिंग्स गर्ल्स के बीच इतनी पॉपुलर हैं कि इसमें कई कलर्स के अलावा पैटर्न व स्टाइल को पसंद किया जाता है। हालांकि, अगर आप एक सटल तरह से लेगिंग्स को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लेड लेगिंग्स के ऑप्शन को चुन सकती हैं। प्लेड लेगिंग्स को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है और इस तरह आप अपने लुक को खास बना सकती हैं।

खासतौर से, विंटर में अगर आप प्लेड लेगिंग्स को पहनना चाहती हैं तो इसे स्वेटर से लेकर जैकेट तक के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह आप प्लेड लेगिंग्स को विंटर केजुअल्स से लेकर आउटिंग तक का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्लेड लेगिंग्स को विंटर में स्टाइल करने के कुछ स्टाइल आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगी-

स्वेटर के साथ करें स्टाइल

plaid leggings with sweater

विंटर में प्लेड लेगिंग्स को स्टाइल करने का एक आसान लेकिन स्टाइलिश तरीका है। आप अपनी प्लेड लेगिंग्स के साथ स्वेटर को पेयर करें। जहां तक बात स्वेटर के कलर की है तो ऐसे में आप लेगिंग्स के प्लेड के कलर के आधार पर इसे सलेक्ट कर सकती हैं। इस लुक में आप रेड, ब्लैक या व्हाइट स्वेटर को प्राथमिकता दे सकती हैं। यह कुछ ऐसे कलर्स हैं, जो हर महिला पर जंचते हैं।

ब्लैक के साथ करें पेयर

plaid leggings styling tips with black

अगर आप एक सेफ तरीके से प्लेड लेगिंग्स में खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप ब्लैक अपर वियर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। मसलन, आप ब्लैक हाईनेक स्वेटर के साथ ब्लेजर को पेयर करें। इसके साथ आप किसी भी कलर की प्लेड लेगिंग्स को पहन सकती हैं। एक फेमिनिन लुक के लिए आप हील्स का ऑप्शन चुनें। वहीं, अपने लुक को थोड़ा स्टनिंग बनाने के लिए आप इसके साथ बूट्स को पेयर कर सकती हैं।

लेदर जैकेट में लगेंगी बेहद स्टाइलिश

leather jacket and plaid leggings

प्लेड लेगिंग्स लेदर जैकेट के साथ बेहद ही स्टाइलिश लुक देती है और इसलिए अगर आप अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो ग्रीन या रेड कलर की प्लेड लेगिंग्स के साथ हाईनेक के साथ लेदर जैकेट को पेयर करें। अपने विंटर लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इस लुक में बिनी भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सालों-साल खराब नहीं होंगी लेगिंग्स, बस इन बातों का रखें ध्यान

स्वेटशर्ट के साथ करें स्टाइल

sweatshirt and plaid leggings

अगर आप केजुअल्स में प्लेड लेगिंग्स पहन रही हैं और एक बेहद ही कोज़ी व सिंपल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लेड लेगिंग्स के साथ स्वेटशर्ट को पेयर करें। अपने इस लुक को बैलेंस करने के लिए आप लाइट कलर के स्वेटशर्ट के साथ बोल्ड कलर के प्लेड लेगिंग्स को पहन सकती हैं। वहीं, आप चाहें तो एक लॉन्ग पेंडेंट नेकपीस या फिर ब्रेसलेट्स की लेयरिंग करके अपने लुक को खास बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear

प्रिंट ऑन प्रिंट लुक

print on print with plaid leggings

अमूमन महिलाएं प्लेड लेगिंग्स को प्लेन अपरवियर के साथ पहनना पसंद करती हैं। लेकिन प्रिंट ऑन प्रिंट लुक भी काफी अच्छा लगता है। आप चाहें तो स्ट्राइप्स हाईनेक विंटर स्वेटर पहनें और उसके साथ प्लेड लेगिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह एक डिफरेंट लुक हैं, लेकिन हर किसी पर बेहद अच्छा लगता है।

तो अब आप प्लेड लेगिंग्स को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- fmag, helloadamsfamily, stylevore

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP