टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू करने वाली श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन चुकी हैं। एक्ट्रेस कई रियलिटी शोज समेत फिल्मों और वेब-सीरीज में भी एंट्री मार चुकी हैं। ऑनस्क्रीन बेहद खुश नजर आने वाली श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। अभिनेत्री आप सिंगल मदर हैं और दो बच्चों की अकेले दम पर परवरिश कर रही हैं। 44 साल की हो चुकी श्वेता तिवारी की फिटनेस और ग्लैमरस लुक्स को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। इस उम्र में भी डीवा अपने ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती से यंग गर्ल्स को मात देती हैं।
यदि आप भी श्वेता तिवारी को फॉलो करते हैं तो उनके लुक्स को भी जरूर पसंद करते होंगे। साथ ही, उनकी हर फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी करते होंगे। अभिनेत्री के लुक्स को फैंस काफी रीक्रिएट भी करते हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है। हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेज कलर के शिमरी वर्क गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है। इससे पहले भी अभिनेत्री गाउन में अपने कई लुक्स शेयर कर चुकी हैं। आज हम आपको श्वेता तिवारी के गाउन लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे 40 प्लस स्टाइलिंग टिप्स लेकर अपना लुक एक्ट्रेस की तरह स्मार्ट बना सकती हैं।
साटन शिमरी गाउन
हाल में एक्ट्रेस ने बेज कलर के साटन फैब्रिक शिमरी गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। ब्रॉड शोल्डर वाले इस गाउन में एक्ट्रेस कई अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। इस गाउन की बाजू काफी स्टाइलिश लग रही हैं। साथ में, अभिनेत्री ने ग्लॉसी विद शिमरी आई मेकअप टच से खुद को और भी ज्यादा खूबसूरत लुक दिया है। बेज कलर के गाउन संग उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स कैरी किए हैं। बात करें श्वेता के हेयर स्टाइल की तो उन्होंने कर्ली हेयर करके ओपन रखा हुआ है। वेलेंटाइन डे के लिए ये ओवरऑल लुक परफेक्ट रहेगा।
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न
हाई स्लिट गाउन
यदि आप वेलेंटाइन के लिए कोई ऑउटफिट खोज रही हैं तो श्वेता तिवारी के हाई स्लिट गाउन को चूज कर सकती हैं। गोल्डन कलर के इस गाउन पर सितारों का वर्क किया गया है। डीपनैक गाउन में आपका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आएगा। इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड कलर के बीड्स वाले इयररिंग्स और ब्रासलेट कैरी किया हुआ है। न्यूड मेकअप के साथ हेयर स्टाइल को उन्होंने ओपन रखा है और फ्रंट में टोंग्स लुक दिया है। आई मेकअप को श्वेता ने स्मोकी टच दिया है।
सिक्विन सिल्वर वर्क बॉडीकॉन गाउन
श्वेता तिवारी सिल्वर कलर के सिक्विन वर्क बॉडीकॉन गाउन में बेहद क्लासी नजर आ रही हैं। इस तरह के गाउन नाइट पार्टीज के लिए बेस्ट रहते हैं। ऐसे में आप वेलेंटाइन पर इससे आइडिया ले सकती हैं। आप हेयर स्टाइल को हाफ टक कर सकती हैं। इस गाउन के लग मेटल इयररिंग्स और ब्रेसलेट काफी मैच करेगा। मेकअप को आप बोल्ड रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit: Instagram/shweta tiwari
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों