यूं तो स्टार किड्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन शाहरुख खान की लाडली सुहाना इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सुहाना खान जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। सुहाना 'द आर्चीज' से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके काफी फॉलोअर्स भी हैं। वैसे तो शाहरुख खान की बेटी होना ही सुहाना को लाइमलाइट में बनाए रखता हैं लेकिन आपको बता दें कि कई और वजहों से भी सुहाना सुर्खियों में आ चुकी हैं। हाल ही में ही हुए बुक लॉन्च इवेंट के अलावा, ऐसी कई बाते हैं, जिनके चलते सुहाना चर्चा में आईं। आइए जानते हैं।
सुहाना खान ने हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत की। जिसमें उनके ग्रेस और एलिगेंस ने काफी सुर्खियां बटोरी। सुहाना खान की तारीफ में गौरी खान और शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। शाहरुख ने सुहाना पर गर्व महसूस करते हुए उनकी तारीफ में काफी कुछ लिखा और गौरी को सुहाना की परवरिश और संस्कारों के लिए शुक्रिया भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने वक्त को भी याद किया।
कुछ दिनों पहले सुहाना खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह जरूरतमंदों को पैसे देते हुए नजर आ रही थीं। सुहाना, गौरी खान के साथ कहीं पर स्पॉट हुई थीं और यहां कुछ जरूरतमंदों को वह 500-500 रूपये देते हुए दिखी थीं। जिसके बाद लोगों ने उनकी दरियादिली की काफी तारीफ की थी।
View this post on Instagram
कुछ महीनों पहले सुहाना एक कॉस्मेटिक ब्रांड की एम्बेसडर बनी थीं। डेब्यू से पहले ही इतना बड़ा ऑफर मिलने के चलते भी सुहाना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस मौके पर भी सुहाना की एलिगेंस को लोगों ने काफी पसंद किया था। शाहरुख ने तब भी बेटी की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था।
यह भी पढ़ें- #AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा
सुहाना खान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। कुछ महीने पहले, फैशन डिजाइनर तान्या श्राफ के बर्थडे पार्टी से निकलते समय अगस्त्य नंदा, सुहाना खान को फ्लाइंग किस देते हुए दिखे थे। यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें- Viral Video: सुहाना खान समेत इन स्टार्स के वायरल वीडियोज जीत चुके हैं फैंस का दिल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।