herzindagi
Sunny Deol's Rejected Film Made Shah Rukh Khan Superstar

शाहरुख को सुपरस्टार बनाने वाली इस फिल्म को सनी देओल कर चुके थे रिजेक्ट, कम बजट में बनी मूवी ने कमाई में तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड्स

Sunny Deol's Rejected Film Made Shah Rukh Khan Superstar: 1990 के दशक में फिल्म दीवाना का खूब क्रेज था। इसके गानों को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसी फिल्म ने शाहरुख को रातों-रात स्टार बना दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म पहले सनी देओल को ऑफर हुई थी। आइए जानें, शाहरुख के फिल्म दीवाना से रातों-रात स्टार बनने की कहानी...
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 12:30 IST

Shahrukh Khan Became Star With Sunny Deol Rejected Film: शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के रोमांस किंग माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। आज अपने काम के दम पर शाहरुख दुनियाभर में अपना एक नाम बना चुके हैं। 1990 के दशक में एक्टर की फिल्म दीवाना का एक गाना खूब चला था। इस फिल्म के सॉन्ग ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी' को फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने काम किया था।

फिल्म तो सुपरहिट थी ही, इसके साथ ही इसके गानों ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस दौर में हर गली मोहल्ले में इस फिल्म के गाने बजते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं, शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने वाली इस फिल्म को किसी बड़े स्टार ने रिजेक्ट कर दिया था। तब जाकर कहीं ये फिल्म शाहरुख की झोली में आई थी। आइए जानें, फिल्म दीवाना को सनी देओल ने क्यों रिजेक्ट किया था? आखिर कैसे शाहरुख को फिल्म दीवाना ऑफर हुई?

यह भी देखें- जब शाहरुख खान ने गुस्से में तोड़ दिया था एक मैगजीन का ऑफिस, यह एक्ट्रेस थी वजह

फिल्म के सॉन्ग्स ने तोड़ दिए थे रिकॉर्ड

फिल्म दीवाना के गानों को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान और ऋषि कपूर थे। दीवाना फिल्म के गाने 1990 के दशक फेमस सिंगर विनोद राठौड़ ने गाया था। दीवाना भी बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों की लिस्ट में आती है। लोग इसे आज भी उसी प्यार के साथ देखना पसंद करते हैं। 

दीवाना फिल्म ने की थी खूब कमाई

फिल्म की कमाई की बात करें, तो इसने अपनी लागत से तीन गुना ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म की कमाई से मेकर्स मालामाल हो गए थे। ऐसे तो फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे, लेकिन शाहरुख की प्रेजेंस भी मूवी में काफी अहम थी। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी थी। फिल्म ने उस दौर में भी 16 करोड़ की कमाई की थी। 

शाहरुख नहीं थे पहली पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहरुख खान बिल्कुल भी नहीं थे। फिल्म पहले सनी देओल को ऑफर की गई थी। हालांकि, सनी ने इसे करने से मना कर दिया। तब जाकर ये रोल शाहरुख को ऑफर किया गया। इस तरह सनी देओल की रिजेक्ट की हुई, मूवी ने शाहरुख को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख ने भी पहले इस रिजेक्ट किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस करने का मन बना लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख को दिलाने के लिए धर्मेंद्र ने मेकर्स से सिफारिश की थी। 

यह भी देखें- शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।