आखिर क्यों मृणाल ठाकुर के हाथों से फिसली थी ‘सुल्तान’? सलमान खान ने किया नेशनल टीवी पर खुलासा

Mrunal Thakur was first choice for Sultan: इन दिनों सलमान खान का टीवी रियएलिटी शो बिग-बॉस सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान काफी लंबे वक्त से बिग-बॉस के कई सीजन्स को होस्ट करते आ रहे हैं। शो में वीकेंड के वार पर कई गेस्ट और स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी आते हैं। इस दौरान बॉलीवुड से जुड़े कई पुराने किस्सों का खुलासा होता है। ऐसे ही एक बार मृणाल ठाकुर शो पर आई थीं। इसी दौरान सलमान ने खुलासा किया था कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' अनुष्का शर्मा से पहले मृणाल ठाकुर को ही ऑफर हुई थी। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-12, 15:24 IST
Mrunal Thakur was first choice for Sultan

Mrunal Thakur was first choice for Sultan: इन दिनों सलमान खान का टीवी रियएलिटी शो बिग-बॉस सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन कुछ ना कुछ नया हो रहा है। सलमान काफी लंबे वक्त से बिग-बॉस के कई सीजन्स को होस्ट करते आ रहे हैं। शो में वीकेंड के वार पर कई गेस्ट और स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी आते हैं। इस दौरान बॉलीवुड से जुड़े कई पुराने किस्सों का खुलासा होता है।

ऐसे ही एक बार मृणाल ठाकुर शो पर आई थीं। इसी दौरान सलमान ने खुलासा किया था कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' अनुष्का शर्मा से पहले मृणाल ठाकुर को ही ऑफर हुई थी। आखिर ऐसा क्या हुआ, जो मृणाल ठाकुर के हाथों से इतना बड़ा ऑफर चला गया। आइए जानें आखिर क्यों मृणाल ठाकुर ने सुल्तान फिल्म नहीं की।

बिग-बॉस के सेट पर किया खुलासा

'बिग बॉस 15' के सेट पर एक बार वीकेंड के वार पर मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान सलमान ने मृणाल से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी फिल्म सुल्तान के लिए मेकर्स की पहली पसंद मृणाल थीं अनुष्का नहीं। इसके साथ ही इस एपिसोड में सलमान ने मृणाल की खूब तारीफें भी कीं।

‘सुल्तान’ की असली स्टार

सलमान ने सुल्तान फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा, "मैं आप लोगों को मृणाल से जुड़ा एक शानदार किस्सा बताने वाला हूं। ‘सुल्तान’ की असली स्टार मृणाल ही थीं। अली अब्बास जफर इन्हें लेकर मुझसे मिलने फार्म पर भी आए थे। फिल्म के मेकर्स मृणाल को लेकर मेरे पास आए पहलवान के रोल के लिए। परेशानी ये थी कि उस वक्त ये पहलवानों जैसी दिखती नहीं थीं। वैसे अनुष्का भी नहीं थी पहलवान जैसी।"

मृणाल की तारीफों के बांधे पुल

सलमान खान ने मृणाल की तारीफें करते हुए आगे कहा, "भले ही मृणाल वो फिल्म नहीं कर पाईं, लेकिन मुझे पता है कि मृणाल आगे चलकर इससे भी अच्छे रोल्स करने वाली हैं।' सलमान की इस बात पर मृणाल कहती हैं, "हां अब तो मैंने वजन भी कम कर लिया है।"

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बंपर कमाई की थी। फैंस ने इस जोड़ी को भी खूब प्यार दिया था।

यह भी देखें- Mrunal Thakur Career: जब शूट से घर आकर रोने लगती थीं मृणाल ठाकुर, टीवी से बॉलीवुड का सफर नहीं था आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP