herzindagi
afsana wedding pictures

शादी के बंधन में बंधीं बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट और सिंगर अफसाना खान, देखें तस्वीरें

तितलियां वरगा गाने की मशहूर सिंगर ने हाल ही में अपने मंगेतर साज के साथ शादी कर ली है। आप भी देख सकते हैं उनकी शादी के खूबसूरत क्लिक्स। 
Editorial
Updated:- 2022-02-21, 14:30 IST

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त शादियों का माहौल चल रहा है। हाल ही मेंजहां एक तरफ एक्ट्रेस मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना और विक्रांत मैसी ने सात फेरे लिए हैं वहीं 'बिग बॉस 15' में नजर आईं मशहूर सिंगर अफसाना खान की शादी की खबरें भी सामने आ रही हैं। 'तितलियां वरगा' गाने से फेमस हुई सिंगर अफसाना खान ने 19 फरवरी को मंगेतर साज के साथ शादी कर ली है।

खबरों के अनुसार अफसाना ने 19 फरवरी को अपने रीति-रिवाजों के साथ चंडीगढ़ में शादी की। जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आप भी देखें अफसाना और साज की शादी की खूबसूरत तस्वीरें।

हाल ही में हुई शादी

saaj afsana wedding

हाल ही में सिंगर और बिग बॉस 15 फेम अफसाना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साज से शादी कर ली है। खबरों के अनुसार कपल की शादी 19 फरवरी, शनिवार को पंजाब में हुई थी। दूल्हे साज के साथ अफसाना के ब्राइडल लुक की कई तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

इसे जरूर पढ़ें:शादी के बंधन में बंधे एक्टर विक्रांत मैसी और मॉडल शीतल ठाकुर, तस्वीरें हुईं वायरल

ये सेलेब्स हुए शादी में शामिल

अफसाना खान और साज की शादी में कई बड़े स्टार ने हिस्सा लिया राखी सावंत, उमर रियाज, रश्मि देसाई, डोनाल्ड बिष्ट सहित अफसाना के बिग बॉस 15 के कई अन्य कंटेस्टेंट भी शादी में शामिल हुए। बिग बॉस 15 फेम असीम रियाज भी अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ बिग फैट इंडियन वेडिंग में स्पॉट हुए। इस मौके पर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी मौजूद थ। गायक यो यो हनी सिंह और अक्षरा सिंह भी उनके शादी समारोह में शामिल हुए।

18 फरवरी से शुरू हुईं थी शादी की रस्में

haldi ceremoney pics

अफसाना और साज की शादी की रस्में 18 फरवरी से शुरू हो गई थीं। उनकी हल्दी और मेहंदी की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी जिसमें अफसानाबेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। अफसाना ने हल्दी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने कैप्शन में #afsaajz ki haldi लिखा है। आप भी देख सकते हैं हल्दी की तस्वीरें -

View this post on Instagram

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं अफसाना

View this post on Instagram

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

शादी के दिन दुल्हन बनीं अफसाना खान ने लाइट पिंक कलर का कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। अफसाना के शादी के लहंगे में लाइट पिंक कलर का भारी जरदोजी कढ़ाई वर्क नजर आ रहा था जिसे उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया था। शादी में अफसाना ने गोल्डन हैवी ज्वेलरी पहनी थी। वहीं उनके दूल्हे साज ने पिंक कलर का साफा और ब्लैक कलर की फ्लोरल कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी। अफसाना और साज इस ड्रेस कॉम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे और मेड फॉर ईच अदर कपल लग रहे थे।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 15: शहनाज गिल की कॉपी मानी जा रही थी अफसाना खान, कभी पैसों के लिए मेले में गाती थी गाना


अफसाना ने पहना ऑरेंज लहंगा

orange lahanga afsana

अफसाना खान ने एक और खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो ऑरेंज कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी मांग टीका और भारी नथ पहनी है। वास्तव शादी की सभी सेरेमनी में अफसाना और साज साथ में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

हरजिंदगी की तरफ से अफसाना खान और साज को शादी की बहुत-बहुत बधाइयां। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit -instagram .com @itsafsanakhan

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।