बेहद अलग है शाहरुख खान के साथ करण जौहर का कॉन्ट्रैक्ट, पढ़ें इनकी दोस्ती क्यों है इतनी खास

शाहरुख खान और करण जौहर के बीच कितनी गहरी दोस्ती है ये हम सभी जानते हैं, दोनों एक दूसरे की अक्सर तारीफ भी करते हैं। वहीं हाल ही में करण ने शाहरुख संग दोस्ती पर कुछ गहरे खुलासे किए हैं।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-18, 19:17 IST
karan johar reveals no money contract with shahrukh khan

Karan Johar Reveals His Special Bond With Shahrukh:शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं और फिल्म भी जबरदस्त हिट भी रही है। अक्सर कई सारे इवेंट या शो में दोनों की दोस्ती की खास झलक देखते ही बनती है। वहीं अब हाल ही में करण जौहर ने मिड-डे से बात चीत में शाहरुख और अपने याराने पर खुलकर बात की।

शाहरुख संग दोस्ती पर करण जौहर का बड़ा खुलासा

करण जौहर बताते हैं कि बतौर डायरेक्टर उनका और शाहरुख का रिश्ता कभी पैसों पर रहा ही नहीं। अगर उन्हें एक साथ कुछ लाता है तो वो पैसा नहीं विश्वास और दोस्ती है। करण ने बताया कि शाहरुख के साथ काम करने के लिए उनके पास कोई मनी कॉन्ट्रैक्ट नहीं है।

करण की इन फिल्मों के लिए शहरुख ने नहीं ली फीस

आगे करण बताते हैं कि कैसे शाहरुख ने ए दिल है मुश्किल में बिना किसी पैसे के ही कैमियो किया था। करण बताते हैं कि शाहरुख ने ब्रह्मास्त्र के लिए भी 14 दिनों तक लगातार शूटिंग की थी, लेकिन इसके लिए भी शाहरुख से एक रुपए चार्ज नहीं किए थे। यही हमारी दोस्ती है। उन्हें जो दे दिया जाता है वो रख लेते हैं। यही हमारा रिश्ता। करण ने बताया कि एक दोस्त होने के नाते वो शाहरुख को कपड़े गिफ्ट के तौर पर देते हैं जो कि उन्हें काफी पसंद आता है।

करण ने भी निभाई थी यारी

करण ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि साल 2011 में जब शाहरुख रा.वन की शूटिंग रहे थे तब उनकी टीम डबल शिफ्ट में काम कर रही थी। तब शाहरुख ने उन्हें 6 दिनों के लिए दूसरी यूनिट की शूटिंग के लिए बुलाया था। शाहरुख के एक बार कहने पर करण मुंबई से उड़ान भर कर एक हिस्से का निर्देश करने के लिए शाहरुख के पास पहुंच गए थे। करण ने कहा कि ये हमारी दोस्ती में चलता रहता है,ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है।

आपको बता दें कि शाहरुख और करण की एक्टर और डायरेक्टर की वो जोड़ी है जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जैसे कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, डियर जिंदगी।

यह भी पढ़ें-Shahrukh Khan Movies: Jawan स्टार शाहरुख खान ने इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म में किया था बिना फीस के काम

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP