herzindagi
aarti singh dipak chauhan wedding pics

एक-दूजे के हुए आरती सिंह-दीपक चौहान, मामा गोविंदा ने भी दिया नए जोड़े को आशीर्वाद

आरती सिंह और दीपक चौहान कल सितारों से सजी शाम में शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे। इस मौके पर छोटे और बड़े परदे के कई सितारे नजर आए।
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 12:28 IST

कॉमेडियन कृष्णा की बहन और बिग बॉस 13 की प्रतियोगी आरती सिंह, दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। वरमाला लुक में आरती बेहद सुन्दर लग रही थीं। कपल ने वरमाला के बाद साथ में पोज दिए और दोनों  एक- दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे। वरमाला के दौरान आरती सिंह, लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही थीं । इस मौके पर बिग बॉस 13 में शामिल आरती के दोस्त, टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे और बड़े परदे के सेलेब्स भी नजर आए। गोविंदा ने भी नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

Arti Singh and Dipak Chauhan Wedding Ceremony Pic

आरती सिंह की शादी दीपक चौहान से हो चुकी है। पिछले कई दिनों से, एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन चल रहे थे और वह लगातार अपनी शादी की रस्मों की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। आरती की शादी काफी धूमधाम से हुई।

शादी में खूबसूरत लग रही थीं आरती

aarti singh wedding pcis

aarti singh wedding pictures

घोड़ी पर सवार दीपक पहुंचे आरती के द्वार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

आरती सिंह के होने वाले पति दीपक चौहान का लुक सामने आ चुका है। व्हाइट शेरवानी पहने दीपक काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। साथ ही, उन्होंने सफेद रंग की ही पगड़ी बांध रखी थी। ढोल-बाजों के साथ आरती की बारात आई। दूल्हे राजा, अपनी होने वाली दुल्हनिया को लेने घोड़ी पर सवार होकर आए।

गोविंदा सहित आरती सिंह की शादी में पहुंचे ये सेलेब्स

GOVINDA AARTI WEDDING

arti wedding pics

arti wedding bollywood celebs

dipak arti wedding pics

shefali arti wedding

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

अब आरती की शादी की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। भांजी आरती सिंह की शादी में पहुंचे गोविंदा। ब्लैक वेलवेट रंग के कोट में आए नजर। आरती के भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अपने बच्चे के साथ नजर आए । इस दौरान कपल ने व्हाइट रंग का आउटफिट पहन रखा है। आरती की शादी में उर्फी जावेद, करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु, अरबाज खान सहित कई मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स आरती की शादी में शामिल होने वाले हैं।

हल्दी के फंक्शन में आरती सिंह ढ़ोल पर जमकर थिरकती हुई नजर आई थीं। वहीं, उनकी संगीत सेरेमनी में सितारों का मेला लग गया। जहां संगीत समारोह में आरती सिंह की परफॉर्मेंस ने सभी को इमोशनल कर दिया। वहीं, मेहंदी लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। आज आरती, दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी। फैंस को उनकी वेडिंग पिक्चर्स का बेसब्री से इंतजार है।

आरती का मेहंदी लुक हुआ वायरल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arti Singh (@artisinghkishadi)

 

अब आरती सिंह के मेहंदी फंक्शन की झलकियां भी सामने आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मेहंदी लगवाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी के दौरान खास आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस ने इस दौरान पर्पल कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रखा है। उन्होंने हाथ में पिया के नाम की मेहंदी भी लगाई है। उनके इस फंक्शन के दौरान अंकिता लोखंडे, देबोलीना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, करण सिंह ग्रोवर, किश्वर मर्चेंट और युविका चौधरी समेत कई बड़े सितारे इस समारोह का हिस्सा बने। आरती की कजिन और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना भी इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं। 

आरती की संगीत सेरेमनी में लगा सितारों का मेला

aarti singh pre wedding functions

बिग बॉस 13 में आरती सिंह के साथी कंटेस्टेंट्स से लेकर, उनके छोटे परदे के फ्रेंड्स तक, संगीत सेरमनी में सभी सितारे एक से बढ़कर एक अंदाज में नजर आए। हालांकि, इस दौरान सभी ने शहनाज गिल को बहुत मिस किया। लेकिन, छोटे परदे की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। गोविंदा अपनी भांजी की शादी का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं, इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

aarti singh wedding

किश्वर मर्चेंट भी इस दौरान अपने पति सुयश के साथ पोज देती नजर आईं। आरती के भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा के लुक्स ने सभी का दिल जीता। 

युविका चौधरी ने भी की शिरकत

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

प्रेग्नेंसी की रियुमर्स के बीच युविका चौधरी भी इस फंक्शन का हिस्सा बनीं। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

टेलीविजन क्वीन्स पर ठहरी सभी की नजरें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

आरती सिंह की करीबी दोस्त और टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस अंकिता लोखंडे, देबोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई भी आरती सिंह की संगीत सेरेमनी का हिस्सा बनीं। 

पति संग रोमांटिक पोज देती नजर आईं आरती सिंह

aarti deepak

आरती ग्रीन कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं कुछ दूसरी तस्वीरों में आरती होने वाले पति के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आईं। वीडियो और फोटोज को देखकर जाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच कमाल का तालमेल और प्यार है।

भाभी कश्मीरा शाह ने किया वीडियो शेयर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

हल्दी सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम  पर शेयर किया है। इसके अलावा, भाई-बहन के डांस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है।

आरती सिंह ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

 

आरती ने मंगलवार को अपने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं । वह इन तस्वीरों में अभिनेत्री अपूर्वा मोटवानी द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर आरती के हल्दी सेरेमनी के कई वीडियो सामने आए हैं। इस फोटो और वीडियो में आरती काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं। इन वीडियो में आरती के हल्दी में उनके भाई और कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक महफिल जमाते दिख रहे हैं।

आरती सिंह की बैचलर पार्टी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by HT City (@htcity)

आरती सिंह ने शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी भी करते नजर आ चुकी हैं। इस पार्टी में वह ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस पार्टी में उनके दोस्तों के साथ उनके साथ भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह भी मौजूद थीं।

आरती सिंह रचाने वाली हैं शादी

एक्ट्रेस 38 साल की हो गई हैं, ऐसे में उनके फैंस को यह उम्मीद भी नहीं थी कि वह अब शादी करेंगी। हालांकि, आरती ने अपने फैंस को  चौंका दिया है। आरती सिंह को अब अपना हमसफर मिल गया है। जी हां, खुद एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके अपने फैंस  को यह बता दिया है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

आरती सिंह की शादी की तारीख

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

 

आरती सिंह ने अपने इंस्टा पर ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर उनके वेकेशन की लग रही है। इस तस्वीर में आरती काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं। आरती इस तस्वीर में बर्फीली जगह पर नजर आ रही हैं। कपल की शादी की रस्में 23 अप्रैल से शुरू  हो जाएगी। वहीं, कपल काफी धूमधाम से 25 अप्रैल को शादी रचाने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें : Arti Singh Wedding: ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह, शादी को लेकर सामने आई ये जानकारी

आरती सिंह की लव स्टोरी

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम सेलेब्स नजर आने वाले हैं। एक अफेयर के दौरान आरती ने खुद अपने अफेयर को लेकर कहा था कि  वे पिछले साल मिले और अपने बर्थडे के बाद मैंने रिलेशनशिप कमिट किया। उस दौरान हमें यह नहीं पता था कि हमारी फैमिली अप्रूव करेगी  या नहीं। हालांकि, जब जनवरी में दीपक ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तो मैंने हां कह दिया।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने कहा, 'रेप की कोशिश की बात बताने पर तीन दिन तक मेरी मां ने नहीं खाया था खाना'

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - pallav instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।