Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने इस सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया। वह इस सीजन में फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन आखिरी राउंड में घर से बाहर हो गईं। आरती सिंह ने बिग बॉस के घर में कई अहम बातों पर चर्चा की थी और इनमें उन पर हुआ रेप अटेंप्ट भी शामिल था। आरती सिंह ने अपने साथ हुई रेप की कोशिश के बारे में बताया था, तब उनके घरवाले काफी चिंतित हो गए थे। आरती ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब मेरी मां को पता चला तो उन्होंने तीन दिन तक खाना नहीं खाया था।
आरती ने रेप अटेंप्ट पर खुलकर की बात
हाल ही में उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा था कि उनके साथ किसी तरह का रेप अटेंप्ट नहीं हुआ था और वह भावुक होकर कुछ ज्यादा ही बोल गईं। अब आरती ने एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा है,
आरती की मां ने ये कहा
आरती सिंह पर हुए रेप अटेंप्ट के बारे में जानकारी मिलने के बाद जब आरती से मुलाकात हुई तो मां ने उनसे कहा कि वह कम शब्दों में भी उस घटना के बारे में बता सकती थीं। आरती ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी मां ने कहा कि मुझे इतनी डीटेल में जाने की जरूरत नहीं थी। हालांकि कृष्णा भी इस मामले पर बहुत कुछ कह चुके हैं। लेकिन यह सच है कि यह अटेंप्ट हुआ था। जब मैंने उन्हें पूरी बात बताई थी वह भी दंग रह गए थे। मैं सिर्फ ये जाहिर करना चाहती थी कि यह किसी के भी साथ हो सकता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं यौन हिंसा से बच गई। मैंने छलांग लगा ली और इस तरह मैंने खुद को बचा लिया।'
लक्ष्मी अग्रवाल से मिली हिम्मत
View this post on InstagramFirst movie date after big boss with CONNECTION .... @kashmera1 love u always.
इस बारे में आरती सिंह ने कहा, 'पहले के समय में ऐसी चीजों पर बात नहीं होती थी और मेरी मां मुझसे इस बात पर नाराज हैं कि मैंने इस बारे में काफी ज्यादा बात की है। मेरी मां कहती हैं कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। इस पर मैंने अपनी मां को जवाब दिया था कि हर चीज जरूरी नहीं होती, लेकिन कुछ बातों को सही समय पर कहना जरूरी होता है। मैंने इस बारे में कुछ नहीं बोला, लेकिन जब मैंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के बारे में जाना तो मुझे अपने बारे में बताने के लिए हिम्मत मिली।'
Image Courtesy: Instagram(@artisingh5)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों