herzindagi
Triple roles by Bollywood celebs

दिलीप कुमार से लेकर परेश रावल तक इन 10 इंडियन एक्टर्स ने फिल्मों में निभाया ट्रिपल रोल

बॉलीवुड में फिल्ममेकर्स फिल्मों में ट्विस्ट लाने के लिए हमेशा नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। आपने बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल तो देखे होंगे, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें एक्टर ने ट्रिपल रोल करके ऑडियंस को चौंका दिया। 
Editorial
Updated:- 2025-02-07, 16:04 IST

बॉलीवुड को करीब 105 साल हो चुके हैं और यहां हर दिन कुछ नया एक्सपेरिमेंट होता रहता है। हिंदी सिनेमा में डबल रोल वाली फिल्में तो बहुत बनाई गईं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी बनी, जिसमें एक्टर ने ट्रिपल रोल करके सबको चौंका दिया। इंडियन सिनेमा में ट्रिपल रोल केवल स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है बल्कि यह कहानी, इमोशन, कॉमेडी और टेक्नोंलॉजी से जुड़ा एक्सपेरिमेंट है। 

कई बार मन में सवाल आता है कि फिल्मों में ट्रिपल रोल की जरूरत क्यों पड़ी होगी? 

दरअसल, कुछ बॉलीवुड फिल्मों की कहानी इतनी अलग थी, जिसमें एक ही एक्टर को तीन अलग-अलग किरदारों को निभाने की जरूरत पड़ी। कई बार फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए भी ट्रिपल रोल का इस्तेमाल किया गया। हमेशा एक्टर्स के लिए एक ही फिल्म में तीन किरदार निभाना बड़ी चुनौती रहा है और अगर एक्टर ने अपने सभी किरदारों को बखूबी निभा लिया, तो यह फिल्म की USP बन जाता है। जब VFX और एडिटिंग टेक्नीक इतनी अच्छी नहीं थी, तब ट्रिपल रोल निभाने में एक्टर्स को बहुत परेशानी होती थी। 

आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ही फिल्म में तीन-तीन किरदार निभाए थे और ऑडियंस का दिल जीत लिया था। 

दिलीप कुमार

साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म बैराग में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने तीन किरदार निभाए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था। आपको बता दें कि फिल्म ज्वार भट्टा से दिलीप कुमार ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ खान से दिलीप कुमार रख लिया था। 

अमिताभ बच्चन

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म महान में अमिताभ बच्चन ने ट्रिपल रोल निभाया था। इस फिल्म में बिग बी ने एक पिता और उनके जुड़वा बेटों का किरदार निभाया था। दरअसल फिल्म की कहानी एक बिछड़े परिवार के इमोशनल सफर पर बेस्ड थी।

रजनीकांत

rajinikanth triple roll in movie

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने 1984 में आई फिल्म जॉन जॉनी जनार्दन में ट्रिपल रोल किया था। फिल्म में रजनीकांत ने अलेक्जेंडर एक निडर पुलिस अफसर,अलेक्जेंडर के बेटे जॉन और फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए जॉनी का किरदार निभाया था। यह तमिल फिल्म Moondru Mugam (1982) की हिंदी रीमेक थी, जिसमें रजनीकांत ने तीन किरदार निभाए थे। 

इसे भी पढ़ें - 50 साल से ऊपर की हो चुकी ये एक्ट्रेसेस अब भी हैं सिंगल

महमूद

बॉलीवुड एक्टर महमूद अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म हमजोली में उन्होंने ट्रिपल रोल प्ले किया था। उन्होंने फिल्म में रामलाल, रामलाल के बेटे राजा और उनके पोते रतन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में महमूद की एक्टिंग देखकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए थे। 

गोविंदा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हद कर दी आपने में ट्रिपल रोल की जगह 6 अलग-अलग किरदार निभाए थे। एक्टर ने फिल्म में राजू, राजू के पिता, राजू की मां, राजू के दादा, राजू की दादी और राजू के मामा का रोल प्ले किया था। 

शाहरुख खान

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म इंग्लिश बाबू देसी मेम में शाहरुख खान ने ट्रिपल किरदार निभाकर ऑडियंस को चौंका दिया था। इस फिल्म में किंग खान ने गंगा राय, गंगा राय के पिता और गंगा राय के दादा का रोल निभाया था। 

जॉन अब्राहम

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम ने ट्रिपल रोल प्ले किया था। फिल्म में एक्टर ने बाप और दो बेटों का किरदार निभाया था। 

इसे भी पढ़ें - छोटे पर्दे से शुरू किया था इन अभिनेत्रियों ने अपना करियर, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं जाना-माना नाम

कादर खान

kader khan triple role in movies

1993 में रिलीज हुई फिल्म हम हैं कमाल के में बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एक्टर कादर खान ने ट्रिपल रोल निभाया था। उन्होंने फिल्म में तीन भाइयों (धर्मदास, करमदार और पारसदास) का रोल प्ले किया था। फिल्म में तीनों जुड़वा भाई नहीं थे, बल्कि एक जैसे दिखने वाले तीन लोग थे। 

ऋतिक रोशन

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कृष 3 में ऋतिक रोशन ने ट्रिपल रोल निभाया था। फिल्म में एक्टर ने दादा अर्जुन मेहरा, बेटे कृष्णा मेहरा और पिता रोहित मेहरा का किरदार निभाया था। 

परेश रावल

बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर परेश रावल ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म तेरा जादू चल गया में ट्रिपल किरादर निभाया था। एक्टर फिल्म में तीन अलग-अलग समुदायों के बुजुर्ग भाइयों के रूप में नजर आए थे, जो एक ही घर में रहते हैं और हमेशा बहस करते रहते हैं। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।