herzindagi
bollywood actresses who started their career from tv shows

छोटे पर्दे से शुरू किया था इन अभिनेत्रियों ने अपना करियर, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं जाना-माना नाम

आज हम आपको उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी।
Editorial
Updated:- 2023-01-24, 15:06 IST

फिल्म हो या फिर टेलीविजन हर किसी को अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी लेकिन आज वो सभी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में।

मृणाल ठाकुर

mrunal thakur

मृणाल ठाकुर हाल ही में कई सारी मूवीज में शानदार एक्टिंग कर चुकी हैं। आपको बता दें कि उन्होंने टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान भी बनाई थी।

बॉलीवुड करियर की शुरुआत मृणाल ठाकुर ने लव सोनिया फिल्म से की थी। आपको बता दें कि अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 में भी काम किया है और इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ एक्शन फिल्म बटला हाउस और कार्तिक आर्यन के साथ धमाका मूवी में देखी गई थी। इसके अलावा सीमा रामम फिल्म में भी मृणाल ठाकुर को दर्शकों का खूब प्यार दिया है।

इसे भी पढ़ें: इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप

विद्या बालन

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है के लेकिन वह पहले 90 की दशक में शो हम पांच में अहम किरदार भी निभा चुकी हैं। इस शो में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया गया था।(बिना मेकअप भी बेहद खूबसूरत लगती हैं साउथ की ये अभिनेत्रियां) आपको बता दें कि विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की थी।

फिर उन्होंने साल 2003 में बंगाली फिल्म भालो थेको से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2005 में विद्या बालन ने परिणीता फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्में की और अपनी एक्टिंग की वजह से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम ने टीवी सीरियल चांद के पार चलो और ये प्यार न होगा कम टीवी सीरियल में काम किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत विक्की डोनर फिल्म से की थी।(जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब) बॉलीवुड में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जिसे दर्शकों से भी खूब प्यार मिला है। यामी गौतम बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

प्राची देसाई

prachi desai

प्राची देसाई की कुछ समय से बॉलीवुड में कोई नयी मूवी देखने को नहीं मिली है लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल कसम से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म रॉक ऑन में फरहान अख्तर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था। आपको बता दें कि प्राची ने बॉलीवुड फिल्म जैसे न्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, एक विलेन, बोल बच्चन, आई, मी और मैं आदि फिल्मों में काम किया है।

इसे भी पढ़ें:Birthday Special: क्‍या आप दे सकती हैं प्राची देसाई से जुड़े इन आसान सवालों के जवाब?

तो ये थी वो सभी बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने टेलीविजन सीरियल से अपने करियर की शुरूआत की थी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।