हाल ही में करण जौहर ने फिल्म गुड न्यूज का सीक्वल बैड न्यूज अनाउंस किया है। जहां फिल्म के फर्स्ट पार्ट में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ थे। वहीं, सीक्वल में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क नजर आने वाले हैं। एमी विर्क एक फेमस पंजाबी एक्टर-सिंगर हैं। वह पंजाबी इंडस्ट्री में बड़ा नाम है और बॉलीवुड में दो फिल्मों 83 व भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में काम कर चुके हैं। एमी ने यह मुकाम काफी संघर्ष के बाद हासिल किया है। एक वक्त पर वह क्रिकेटर बनना चाहते थे और फिर एक गाने ने उनकी किस्मत पलट दी थी। चलिए आपको बताते हैं उनकी कहानी।
फिल्म बैड न्यूज में नजर आने वाले हैं एमी विर्क
View this post on Instagram
एमी विर्क अब बैड न्यूज फिल्म में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में विक्की कौशल और नेशनल क्रश बन चुकी तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। गुड न्यूज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। ऐसे में इसके सीक्वल से भी ऑडियन्स को बहुत उम्मीदें हैं।
एमी विर्क ने बचपन में देखा था यह सपना
एमी विर्क बचपन में सिंगर या फिर एक्टर बनना चाहते थे और अपने सपने को उन्होंने बखूबी पूरा किया है। एक्टर तो नहीं, पर सिंगर बनकर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीता उन्होंने एक इंटरव्यू ने दौरान बताया था कि एक वक्त था जब म्यूजिक कंपनी का चपरासी भी उनका गाना सुनना नहीं चाहता था और जब वह गाना शुरू करते थे तो बिना सुने ही उन्हें भगा दिया जाता था।
इस गाने ने बदल दी किस्मत
View this post on Instagram
एमी विर्क की किस्मत 'किस्मत' नाम के गाने ने बदल दी। बी प्राक, जानी और अमरिंदर खेरा के साथ मिलकर उन्होंने यह गाना बनाया था और गाना सुपरहिट साबित हुआ था। इस गाने के बाद उनकी गाड़ी चल निकली और वह धीरे-धीरे पंजाबी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गए। उनकी झोली में किस्मत, बंबूकत, अरदास, लॉन्ग लाची और कशमकश और निक्का जैलदार जैसी कई हिट फिल्में हैं। एमी अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं।
आप किस पंजाबी एक्टर-सिंगर के फैन हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/ Ammy Virk
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह भी पढ़ें- Mirzapur और Panchayat से लेकर Citadel तक, जल्द ही ओटीटी पर आने वाले हैं ये धमाकेदार शोज
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों