Upcoming Hindi Web Series and Their Release Date: आज के वक्त में ओटीटी पर वेब सीरीज का बोलबाला है। आए दिन अलग फ्लेवर और कलेवर से सजी कोई न कोई वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देती रहती है। एक बार कोई सीरीज हिट हो जाए, फिर इसके अगले पार्ट का ऑडियन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस, कॉमेडी और भी कई जॉनर की वेब सीरीज आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आपको मजा भी आएगा और टाइम भी अच्छे से पास होगा।
अगर आप भी एंटरटेनमेंट के लिए कुछ नया और मसालेदार ढूंढ रहे हैं, तो कुछ पुरानी वेब सीरीज के नए सीजन से लेकर कुछ नए शोज तक, ओटीटी पर काफी कुछ खास आने वाला है। जी हां, हाल ही में कई शोज की अनाउंसमेंट हुई हैं जिनकी रिलीज डेट आपको नोट कर लेनी चाहिए।
मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3)
View this post on Instagram
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया और गुड्डू पंडित एक बार फिर वापिसी करने को तैयार हैं। मुंबई में 'आर यू रेडी' नाम से अमेजन प्राइम वीडियो ने एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इस इवेंट में कई नए शोज का अनाउंसमेंट हुआ। जिसमें मिर्जापुर 3 भी शामिल है। इसका एक छोटा सा टीजर सामने आया है। इसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
सिटाडेल: हनी बनी (Citadel: Hunny Bunny)
प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल का हिन्दी वर्जन भी जल्द ही आने वाला है। यह सीरीज भी प्राइम वीडियो पर आने वाली है। इसमें वरूण धवन और सामंथा प्रभु नजर आने वाली हैं। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। पोस्टर को देखकर यह एक्शन और थ्रिलर से भरपूर सीरीज लग रही है।
पंचायत 3 (Panchayat 3)
View this post on Instagram
अगर आपको थ्रिलर और क्राइम से भरी स्टोरी पसंद नहीं हैं, तो यह हल्की-फुल्की सीरीज आपके लिए है। इस सीरीज का तीसरा सीजन भी अनाउंस हो चुका है। जिसमें जितेंद्र कुमार ने सचिव जी बनकर लोगों को खूब इम्प्रेस किया था। गांव की गलियों में इस सीरीज का ताना-बाना बुना गया था और इसके तीसरे सीजन को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)
मनोज बाजपेयी की धमकेदार एक्टिंग वाली सीरीज फैमिली मैन का तीसरा भाग भी जल्द आने वाला है। इसका अनाउंसमेंट भी हो गया है। श्रीकांत तिवारी के रोल में पिछले दो सीजन में मनोज ने खूब प्यार बटोरा था। इसलिए, तीसरे सीजन का फैंस को इंतजार है।
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2)
View this post on Instagram
अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज का पहला भाग खूब हिट हुआ था और अब इसके दूसरे सीजन का ऑडियन्स को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि एक्टर जयदीप अहलावत की इंस्पेक्टर हाथी राम के तौर पर जल्द वापिसी होने वाली है। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट हो चुका है।
ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)
यह सीरीज 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर आने वाली है। इसमें सारा अली खान स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जिन्होंने रेडियो का इस्तेमाल कर भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभाई थी।
दलदल (Daldal)
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस शो में रीत फरेरा नाम की डीसीपी का किरदार निभाएंगी। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है और ये सीरीज भी प्राइम वीडियो पर आएगी। भूमि का यह रफ एंड टफ लुक ऑडियन्स को खूब पसंद आ रहा है। इससे पहले नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में वह पत्रकार का रोल प्ले कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- India's First Web series: क्या आपको पता है भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी थी?
कॉल मी बे (Call Me Bae)
अनन्या पांडे की यह सीरीज भी आपको जल्द ही प्राइम वीडियो पर दिखाई देगी। इसमें अनन्या पांडे एक अरबपति फैशन आइकन का रोल अदा करने वाली हैं जो किसी वजह से परिवार से दूर हो गई है। सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न नजर आने वाले हैं।
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)
View this post on Instagram
कपिल शर्मा भी इस बार टीवी छोड़कर ओटीटी का दामन थामने जा रहे हैं। उनका नया शो नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से आने वाला है। इस बार शो के साथ सुनील ग्रोवर दोबारा से जुड़े हैं। ऐसे में ऑडियन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें- इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज हुई ये खास फिल्में और वेब सीरीज
आपको इसमें से किस वेब सीरीज का इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/ Amazon Prime, Netflix
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों