अनन्या पांडे के इन ट्रेडिशनल लुक्स से आप भी हो सकती हैं इंस्पायर

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने से पहले आप लेटेस्ट फैशन की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं।

ananya panday inspired traditional looks in hindi

आजकल हर बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी दूसरी से कम बिल्कुल भी नहीं है और जब बात स्टाइल आइकॉन दिखने की हो तो लगभग सभी एक्ट्रेसेस अपना बेस्ट देने में आगे रहती हैं। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिन अपने ट्रेडिशनल अवतार से सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है। इनके ये स्टाइलिश लुक्स फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

अगर आप भी अनन्या पांडे के इन लुक्स को अपने घर के किसी फंक्शन में रीक्रिएट करने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस के कुछ बेमिसाल एथनिक लुक्स। साथ ही बताएंगे उन लुक्स से जुड़ी हुई स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

साड़ी में अनन्या पांडे

ananya panday wearing saree

दिन के फंक्शन के लिए पेस्टल कलर काफी खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (स्टाइलिश स्लिट-कट आउटफिट के डिजाइन)

HZ Tip : अगर आपके कंधे भारी हैं तो आप ब्लाउज के लिए फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह की साड़ी के साथ आप अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इन आउटफिट्स से मिलेगा पुराने ब्लाउज को नया लुक, ऐसे करें स्टाइल

फ्लोरल लहंगे में अनन्या पांडे

ananya panday wearing floral lehenga

इस तरह का फ्लोरल डिजाइन पैटर्न तो एवरग्रीन रहता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही पर्ल स्टाइल ज्वेलरी के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :शनाया कपूर के शिमरी लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

ऑफ शोल्डर ब्लाउज और स्कर्ट में अनन्या पांडे

ananya panday wering off shoulder lehenga

गिर्लिश लुक पाने के लिए इस तरह का ऑफ शोल्डर स्टाइल ब्लाउज और स्कर्ट बेस्ट आप्शन रहेगा। बता दें कि इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।(प्रिंटेड कपड़ों को स्टाइल करने की टिप्स)

HZ Tip : मेहंदी और हल्दी फंक्शन में आप इस तरह की आउटफिट को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप फ्रंट स्टाइल मेसी ब्रेड बना सकती हैं और बची लेंथ को बीची वेव कर्ल्स करवा सकती हैं।

अगर आपको एक्ट्रेस अनन्या पांडे के स्टाइलिश लुक्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP