Permanent Roommates Was The First Indian Web Series: हम सभी को वर्तमान समय में आने वाली सीरीज को सेक्रेड गेम्स, फैमिली मैन,असुर,अरण्यक आदि जैसी सीरीज के नाम बिना देखें याद रहती हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी-5, हॉटस्टार, सोनी लिव आदि जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के कंटेंट मौजूद है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद से अलग-अलग जोनर की सीरीज, मूवी देखने को मिलते हैं। सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है जिसकी वजह से मेकर्स पहली सीरीज के सीक्वल भी बनाए जा रहे हैं जैसे आर्या, मिर्जापुर, पंचायत, दुरंगा आदि को ही ले लीजिए। लेकिन क्या आपको भारत की पहली वेब सीरीज के बारे में पता है। इसके साथ ही यह किस साल में रिलीज हुई थी।
यह है भारत की पहली सीरीज (India First Web series)
अगर आप भारत की पहली सीरीज के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें,कि देश की पहली सीरीज परमानेंट रूममेट है। इस सीरीज को टीवीएफ के फाउंडर अरुणाभ सक्सेना, विस्वपति और समीर सक्सेना ने मिलकर बनाई थी। परमानेंट रूममेट्स सीरीज साल 2014 में रिलीज हुई थी।
इन सितारों ने किया काम
टीवीएफ की इस सीरीज में बॉलीवुड जगत के सुमीत व्यास और निधि सिंह को लिया गया है। जिस समय इन दोनों ने इस सीरीज में काम किया उस समय इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। सुमीत वर्तमान में बॉलीवुड जगत में एक्टिव हैं। यह सुमीत व्यास की हिट सीरीज में से एक है। (Valentines Day पर अपने पार्टनर के साथ देखें ये मूवी)
परमानेंट रूममेट का तीसरा सीजन
परमानेंट रूममेट का तीसरा सीजन सात साल के बाद आया है। इस परमानेंट रूममेट्स सीजन 3 की कहानी में कपल के आगे की ट्रेवल को दिखाया गया है। सीरीज की कहानी मिकेश और तान्या के इर्द-गिर्द घूमती है। बेहतर करियर के लिए मिकेश और तान्या दोनों कनाडा चले जाते हैं। तान्या कनाडा में रहकर आगे की लाइफ गुजारना चाहती हैं, तो वहीं मिकेश वहां रहने से दूर भागता है। इस कारण से दोनों के रिलेशनशिप में काफी बहस और टकराव होने लगती है।
इसे भी पढ़ें- 12th फेल एक्ट्रेस रातों- रात बनी सुपरस्टार, जानिए उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों