इस वीक ओटीटी पर ड्रामा से भरपूर इन फिल्मों को देखना ना भूलें

ओटीटी पर देखना है ड्रामा से भरपूर फिल्में तो कुछ खास फिल्मों को एक बार जरूर देखें। 

 

drama movie on ott platform

ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में मौजूद हैं। ऐसे में कई बार समझ ही नहीं आता कि कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा बेस्ट है। अगर आप भी फिल्मों को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको हम बताएंगे कि ड्रामा से भरपूर फिल्में आप किस प्लेटफार्म पर देख सकती हैं।

सालार

साउथ सुपरस्टार प्रभास की ड्रामा से भरपूर फिल्म सालार अगर आपने नहीं देखा है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है। पर्दे के बाद इस फिल्म को अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

किलर सूप

सस्पेंस ड्रामा से भरपूर फिल्म किलर सूप को आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इस सीरीज में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने काफी खास भूमिका निभाई हैं। उनकी एक्टिंग काफी दमदार है। यह फिल्म 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:12th फेल एक्ट्रेस रातों- रात बनी सुपरस्टार, जानिए उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें

12वीं फेल

12वीं फेल इस फिल्म को आप चाहे तो ओटीटी पर भी देख सकती हैं। बड़े पर्दे पर इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। यह आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा की जिंदगी पर बनी फिल्म है। इस फिल्म को आप अपने बच्चों को भी दिखा सकते हैं। यह फिल्म बच्चों को काफीइंस्पायर करती है। आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखा है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखें।

इसे भी पढ़ें:Tiger 3 OTT Release: जानिए सलमान खान की धमाकेदार फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

टाइगर 3

टाइगर 3 फिल्म भी आप ओटीटी पर देख सकती हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की धमाकेदार फिल्म टाइगर 3 ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं। यह फिल्म 31 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म को 3 स्टार रेटिंग मिली है।धोखा, वफादारी और देशभक्ति पर बनी यह खास फिल्म में आपको भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP