herzindagi
aamir khan juhi chawla

आमिर खान ने की थी जूही चावला के साथ ये हरकत, एक्ट्रेस ने 7 सालों तक नहीं किया साथ काम

आमिर खान ने जूही के साथ एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस उन्हें चाहकर भी माफ नहीं कर पाई। आमिर की उस गलती के बाद इन दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि जूही ने पूरे 7 सालों तक आमिर के साथ काम ही नहीं किया। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 17:28 IST

‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म के जरिए आमिर खान और जूही चावला ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इन दोनों में साथ में कई धांसू फिल्मों में काम किया। इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया, लेकिन एक बार कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद जूही ने आमिर के साथ काम ना करने की कसम ही खा ली थी।

आमिर खान ने जूही के साथ एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस उन्हें चाहकर भी माफ नहीं कर पाई।

आमिर की उस गलती के बाद इन दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि जूही ने पूरे 7 सालों तक आमिर के साथ काम ही नहीं किया। आइए जानें आखिर क्या हुआ था जूही चावला के साथ, जो उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया? जानिए पूरा किस्सा....

‘कयामत से कयामत तक’ में मिला फैंस का प्यार

Got love from fans in Qayamat Se Qayamat Tak

फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में आमिर और जूही की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस के दिलों को भा गई थी। इसके बाद तो दर्शक इन दोनों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड रहते थे। इश्क फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों की इस जोड़ी में गहरी दरार आ गई।

दरअसल मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर ने जूही के साथ एक ऐसा मजाक किया था, जिसके बाद वो उनकी शक्ल भी देखना नहीं चाहती थी। 

इसे भी पढ़ें: Andaz Apna Apna के बाद राजकुमार संतोषी के साथ फिर काम कर रहे हैं आमिर खान, उनकी ये 10 फिल्में भी रह चुकी हैं ब्लॉकबस्टर

आमिर ने किया था जूही से भद्दा मजाक

'इश्क' की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही से एक ऐसा मजाक किया, जो उन्हें बहुत ही भारी पड़ गया। दरअसल आमिर ने जूही से कहा कि वो ज्योतिष विद्या जानते हैं और उन्हें हाथों की रेखाएं पढ़नी आती हैं। जूही की हाथों की रेखा देखकर वो उनका भी फ्यूचर बता सकते हैं।

बस फिर क्या था जूही भी इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट के साथ अपना हाथ दिखाने के लिए तैयार हो गईं। 

जूही के हाथ पर थूककर भागे आमिर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Chawla Mehta (@iamjuhichawla)

जैसे ही जूही ने अपना हाथ आगे बढ़ाया, वैसे ही आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया और तुरंत उनके सामने से नौ-दो-ग्यारह हो गए। आमिर के इस मजाक से जूही बहुत गुस्सा हुई और फूट-फूटकर रोईं। यहां तक कि वो गुस्से में अगले दिन शूटिंग के लिए भी नहीं आईं।

डायरेक्टर इंद्र कुमार को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने आमिर को जूही से माफी मांगने कहा। इसके बाद जूही ने फिल्म इश्क की शूटिंग तो पूरी की, पर इसके बाद अगले 7 सालों तक उन्होंने आमिर के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की। 

रीना दत्ता से सुलह करवाने में जूही ने की मदद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Chawla Mehta (@iamjuhichawla)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2002 में आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बीच तलाक की खबरों के बीच जूही ने दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। उसी दौरान उन्होंने पूरे 7 साल बाद आमिर से बात भी की थी। इसके बाद इन दोनों के बीच की दूरियां खत्म हुई थीं। 

इसे भी पढ़ें: आमिर खान की रिजेक्ट की गई इन फिल्मों ने सलमान-शाहरूख को बना दिया सुपरस्टार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram, IMDb




 



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।