Andaz Apna Apna के बाद राजकुमार संतोषी के साथ फिर काम कर रहे हैं आमिर खान, उनकी ये 10 फिल्में भी रह चुकी हैं ब्लॉकबस्टर  

आमिर खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर कहा जाता है। जब भी कोई फिल्म आती है, तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल बचा देती है। आइए जानते हैं आमिर खान की वो 10 फिल्में जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।  

aamir khan top movies

Aamir Hits Movies: आमिर-सलमान इंडस्ट्री के जाने- माने एक्टर की लिस्ट में आते हैं। दोनों ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बता दें कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में आमिर-सलमान साथ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था।

इस फिल्म का निर्देशक राजकुमार संतोषी ने किया था, जिन्होंने इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया था। निर्देशक राजकुमार संतोषी ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि सलमान और आमिर दोनों ही फिल्म के प्रमोशन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसलिए यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी...खैर छोड़िए ये पुरानी बातें...।

खबर है कि लगभग 30 साल के बाद निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ आमिर खान प्रोडक्शंस ने दो फिल्में साइन की हैं। इस बात को लेकर आमिर खान ने कहा है कि वह पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसकी शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी। बता दें कि आमिर खान द्वारा अभिनीत अधिकतर फिल्में सुपरहिट ही साबित होती हैं। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि आमिर खान किसी भी फिल्म में काम करने के लिए... हां बहुत ही सोच-समझकर कहते हैं।

वह ऑफर की जाने वाली किसी भी फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं होते हैं। मगर जो भी फिल्म करते हैं, वो ज्यादातर सूपरहिट होती हैं। तो देर किस बात की आइए एक नजर आमिर खान की टॉप 10 फिल्म पर डालते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।

दंगल (Dangal)

Dangal

आमिर खान की ये फिल्म कुछ साल पहले आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। बता दें कि यह फिल्म महावीर सिंह फोगाट की बायोपिक पर आधारित थी। इसमें कुश्ती चैंपियन गीता और बबीता फोगट के पिता हैं।

इस फिल्म में बेटियों के पहलवान बनाने पर जोर दिया गया है, जिस फिल्म ने कई लोगों को पहलवान बनाने की प्रेरणा दी है। (गीता फोगाट की बारे में जानें ये 5 बातें)

इसे जरूर पढ़ें-Jawan Advance Booking: क्या है शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में खास, जानें फिल्म से जुड़ी ये बातें

पीके (PK)

यह फिल्म जितनी बार देखी जाए, उतनी बार अच्छी लगती है। इस फिल्म को फिल्माया ही ऐसी गया है, जिसे बार-बार देखने की चाहत होती है। साथ ही, आमिर खान ने पहली बार किसी दूसरी दुनिया के प्राणी का किरदार निभाया था। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद भी हुए थे।

गजनी (Ghajini)

Ghajini

आमिर खान की फिल्मों में गजनी फिल्म भी आती है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था। कहा जाता है कि यह फिल्म तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म मेमेंटो से भी प्रेरित थी। फिल्म में आमिर एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से पीड़ित है।

3 इडियट्स (3 Idiots)

साल 2009 में 3 इडियट्स फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म को राजकुमार हिरानीसे डायरेक्ट किया था। कहा जाता है कि जब आप इस फिल्म को देखेंगे, तो आपको अपने कॉलेज के दिनों को याद आ जाएगी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

तारे जमीन पर (Like Stars on Earth)

यह फिल्म काफी इमोशनल थी, जिसमें आमिर खान ने एक टीचर का किरदार निभाया था। साथ ही, इस फिल्म में 8 साल का एक छोटा- सा लड़का भी है, जिसका पढ़ाई को लेकर संघर्ष फिल्माया गया है। इसमें टीचर और स्टूडेंट के बीच केमेस्ट्री को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है।

रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

Rang De Basanti

रंग दे बसंती फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था, जिसमें भारतवासियों की एकता को दिखाया गया है। इस फिल्म में आमिर खान और सोहा अली खान जैसे स्टार्स हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है।

लगान (Lagaan)

आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में लगान भी शामिल है। इस फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है, इसलिए इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी भेजा गया था। हालांकि, इस फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिल पाया था, लेकिन नॉमिनेशन में लगान ने टॉप 5 में जगह जरूर बना ली थी।

इसे जरूर पढ़ें-Not Ramaiya Vastavaiya: जवान फिल्म का नया गाना हुआ आउट, इंटरनेट पर मिल रहा है धमाकेदार रिस्पांस

गुलाम (Ghulam)

Ghulam

अगर आप कुछ डिफरेंट देखना चाहते हैं, तो आमिर खान की गुलाम फिल्म को देख सकते हैं। यह आमिर खान की उन फिल्मों में से एक है, जिसमें आमिर ने एक्शन किया है। इससे पहले आमिर खान रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते थे और उनकी कुछ एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं, लेकिन इस फिल्म ने धमाल किया था।

राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani)

इस फिल्म में आमिर खान ने करिश्मा कपूर के साथ काम किया है। इस फिल्म में आमिर खान ने टैक्सी ड्राइवर बनकर काम किया था, जिसे एक अमीर लडकी से प्यार हो जाता है। आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा। बता दें कि इस फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है।

इसके अलावा, आप अंदाज अपना-अपना भी देख सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म ने ज्यादा धमाल नहीं किया था, पर यकीन मनिए आपको देखने में मजा जरूर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP