हाल ही में बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता को साथ में स्पॉट किया गया है। उनकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर खान के भाई मंसूर खान की बुक वन- द स्टोरी ऑफ द अल्टीमेट मिथ का लॉन्च इवेंट था और इस दौरान आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता को एक साथ देखा गया। इवेंट में दोनों ने पैपराजी को भी जमकर पोज दिए। चलिए आपको आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
क्या है आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता का प्रोफेशन?
रीना ने अपने करियर की शुरुआत एक ट्रैवल एजेंसी से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। रीना दत्ता ने 2001 में आई फिल्म 'लगान' में बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। उन्हें आमिर खानऔर जूही चावला अभिनीत फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने पापा कहते हैं में भी देखा गया था।
इसे जरूर पढ़ें:पिता की आर्थिक स्थिति को याद कर भावुक हुए आमिर खान, ये स्टार्स भी कर चुके हैं गरीबी का सामना
आमिर खान ने रीना के लिए लिखा था लव लेटर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर और रीना ने लव मैरिज की थी और दोनों की लव लाइफ बेहद खास रही थी। आमिर रीना को देखते ही उन पर दिल हार बैठे थे। उन्होंने रीना से अपने प्यार का इजहार यूनिक हटकर स्टाइल में किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि आमिर ने रीना के लिए अलग तरह से लव लेटर भी लिखा था और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। फिर दोनों ने साल 1986 में शादी कर ली थी।
इसे भी पढ़ेंःएक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे
आमिर खान ने कब की थी रीना दत्ता से शादी?
आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता से शादी की थी। कपल को दो बच्चों भी हैं। बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा खान है।जुनैद ने यशराज बैनर की फिल्म 'महाराजा' में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 'प्रीतम प्यारे' नाम की एक वेब सीरीज में भी काम किया है। 16 साल एक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2002 में तलाक ले लिया था। आमिर खान ने रीना से तलाक के बाद साल 2005 में किरण राव से शादी कर ली थी, लेकिन जुलाई 2021 में, तलाक लेने का फैसला किया था। इसके बावजूद आमिर का अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ दोस्ती का रिश्ता देखा गया है।
आपको आमिर खान की वाइफ रीना दत्ता के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों