Oshea Mesmeric Long Lash Mascara का रिव्यू: HZ Tried And Tested

Oshea Mesmeric Long Lash Mascara एक स्ट्रोक में देता है पार्टी वाला लुक, डीटेल में जानने के लिए पढ़ें मेरा रिव्यू।

oshea mesmeric long lash mascara for eyes main

चाहें ऑफिस में प्रजेंटेशन हो या फिर पार्टी में जाना हो, आंखों को डेफिनेशन देने के लिए अच्छी क्वालिटी का मसकारा होना बहुत जरूरी है। मैं अपनी आंखों के मेकअप पर खास ध्यान देती हूं। इस बार कॉस्मेटिक्स की शॉप पर मेरी नजर पड़ी Oshea Mesmeric Long Lash Mascara पर। यह Oshea की हर्बल रेंज का नया प्रोडक्ट है। देखने में यह आकर्षक लगता है। यह मस्कारा बीजवैक्स से बना है। इसे इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें डीटेल्ड रिव्यू।

oshea mesmeric long lash mascara hz review

कंपनी का दावा

  • आंखों को खूबसूरत लुक मिलता है।
  • फाइन डिटेलिंग मिलती है।
  • एक स्ट्रोक में ही आंखें पार्टी लुक के लिए रेडी दिखाई देती हैं।
  • रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर
  • हर महिला के लिए सूटेबल है

इसे जरूर पढ़ें: Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Aroma Volume and Bounty Shampoo का रिव्यू: HZ Tried & Tested

पैकेजिंग

यह मस्कारा एक ट्रांसपेरेंट बोतल में आता है, जिसमें रोज गोल्डन कलर की कैप होती है। यह जेट ब्लैक कलर का है और काफी लाइटवेट है।

इसे जरूर पढ़ें:चेहरे की डलनेस और ड्राई स्किन के लिए Skinkraft Repair Gel, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested

कीमत

Oshea Mesmeric Long Lash Mascara के 6 एमएल के पैक की कीमत 395 रुपये है।

oshea mesmeric long lash mascara tried and tested

फायदे

  • एक स्ट्रोक ही काफी है
  • जेट ब्लैक कलर आकर्षक दिखता है
  • मस्कारा लाइटवेट है
  • ब्रश को इस्तेमाल करना आसान है

नुकसान

  • अलग-अलग रंगों में उपलब्ध नहीं है
  • कीमत थोड़ी ज्यादा है

मेरा एक्सपीरियंस

मैंने अभी तक चर्चित ब्रांड्स के मस्कारा ही इस्तेमाल किए हैं। लेकिन Oshea Mesmeric Long Lash Mascara का इस्तेमाल मुझे अच्छा लगा। यह मस्कारा फील में काफी लाइट है और लैशेज पर इसे लगाने के बाद आंखों पर हैवी फील नहीं होता। इसके एक स्ट्रोक से ही आईलैशेज लंबी और डार्क नजर आती हैं। लेकिन बाजार में उपलब्ध अन्य मस्कारा की तुलना में मुझे इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगी।

निष्कर्ष

यह मस्कारा पार्टी वाला लुक देने के लिए मुफीद है। एक स्ट्रोक में ही यह परफेक्ट लुक देता है। अगर आपको आई मेकअप अच्छा लगता है तो एक बार इस्तेमाल के लिहाज से यह ट्राई किया जा सकता है।

स्टार रेटिंग

4/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP