चाहें ऑफिस में प्रजेंटेशन हो या फिर पार्टी में जाना हो, आंखों को डेफिनेशन देने के लिए अच्छी क्वालिटी का मसकारा होना बहुत जरूरी है। मैं अपनी आंखों के मेकअप पर खास ध्यान देती हूं। इस बार कॉस्मेटिक्स की शॉप पर मेरी नजर पड़ी Oshea Mesmeric Long Lash Mascara पर। यह Oshea की हर्बल रेंज का नया प्रोडक्ट है। देखने में यह आकर्षक लगता है। यह मस्कारा बीजवैक्स से बना है। इसे इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें डीटेल्ड रिव्यू।
इसे जरूर पढ़ें: Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Aroma Volume and Bounty Shampoo का रिव्यू: HZ Tried & Tested
यह मस्कारा एक ट्रांसपेरेंट बोतल में आता है, जिसमें रोज गोल्डन कलर की कैप होती है। यह जेट ब्लैक कलर का है और काफी लाइटवेट है।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे की डलनेस और ड्राई स्किन के लिए Skinkraft Repair Gel, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested
Oshea Mesmeric Long Lash Mascara के 6 एमएल के पैक की कीमत 395 रुपये है।
मैंने अभी तक चर्चित ब्रांड्स के मस्कारा ही इस्तेमाल किए हैं। लेकिन Oshea Mesmeric Long Lash Mascara का इस्तेमाल मुझे अच्छा लगा। यह मस्कारा फील में काफी लाइट है और लैशेज पर इसे लगाने के बाद आंखों पर हैवी फील नहीं होता। इसके एक स्ट्रोक से ही आईलैशेज लंबी और डार्क नजर आती हैं। लेकिन बाजार में उपलब्ध अन्य मस्कारा की तुलना में मुझे इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगी।
यह मस्कारा पार्टी वाला लुक देने के लिए मुफीद है। एक स्ट्रोक में ही यह परफेक्ट लुक देता है। अगर आपको आई मेकअप अच्छा लगता है तो एक बार इस्तेमाल के लिहाज से यह ट्राई किया जा सकता है।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।