herzindagi
love beauty and planet coconut water and mimosa flower aroma volume and bounty shampoo review hz main

Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Aroma Volume and Bounty Shampoo का रिव्यू: HZ Tried & Tested

Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Aroma Volume and Bounty Shampoo यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें रिव्यू।
Editorial
Updated:- 2020-02-17, 19:32 IST

मेरे बाल काफी रूखे और ड्राई है, इसीलिए मैं हमेशा ऐसे शैंपूज की तलाश में रहती हूं, जो मेरे बालों को सॉफ्ट और सिल्का बना दें। पिछले दिनों मैंने Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Aroma Volume and Bounty Shampoo ट्राई किया। इसे इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें मेरा डीटेल्ड रिव्यू।

love beauty and planet coconut water and mimosa flower aroma volume and bounty shampoo good for hair

दावा

  • कोई एनिमल टेस्टिंग नहीं
  • वेगन
  • 100 फीसदी रीसाइक्लिंग वाली बॉटल का इस्तेमाल
  • किसी डाई का इस्तेमाल नहीं किया गया है
  • पैराबेन नहीं हैं
  • सिलिकॉन का इस्तेमाल नहीं है
  • कलर्ड बालों के लिए अच्छा है
  • ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल के गुणों से युक्त है 

इसे जरूर पढ़ें: बालों में हो रहा है डैंड्रफ तो इस्‍तेमाल करें Nutrinorm Anti-Dandruff Shampoo: HZ Tried & Tested 

इस्तेमाल किए गए तत्व

love beauty and planet coconut water and mimosa flower aroma volume and bounty shampoo for healthy hair

इस शैंपू में जिन तत्वों का इस्तेमाल किया गया, उसका बोतल पर विस्तार से वर्णन किया गया है। इस शैंपू में जो तत्व हैं, वे इस प्रकार हैं-Aqua, Cetearyl Alcohol, Behentrimonium Chloride, Cocos Nucifera Oil, Parfum, Dipropylene Glycol, Acrylates/Beheneth-25 Methacrylate Copolymer, Disodium EDTA, Magnesium Nitrate, Glycerin, Sodium Hydroxide, Cocos Nucifera Water, Sodium Lauryl Sulfate, Methylchloroisothiazolinone, Magnesium Chloride, Sodium Benzoate, Methylisothiazolinone, Hexyl Cinnamal, Limonene, Linalool  

इसे जरूर पढ़ें: Namyaa Natural Skin Care Body Toning Oil का रिव्यू: HZ Tried And Tested

कीमत

400 एमएल की बोतल की कीमत 600 रुपये है।

 

टैक्शचर

love beauty and planet coconut water and mimosa flower aroma volume and bounty shampoo best for hair care

इस शैंपू का टैक्शचर जेल जैसा है। यह हल्का सा गाढ़ा है और इसमें नारियल की हल्की सी खुशबू आती है। 

पैकेजिंग

इस शैंपू की पैकेजिंग काफी आकर्षक है। साथ ही इस बोतल को आराम से ट्रैवल करते हुए कैरी किया जा सकता है।

मेरा एक्सपीरियंस

ड्राई हेयर होने की वजह से मैं कुदरती तत्वों वाले शैंपू पसंद करती हूं। जब मैंने ये शैंपू यूज किया तो इसकी हल्की सी खुशबू मुझे काफी सूदिंग लगी। इस शैंपू की थोड़ी सी क्वांटिटी भी बालों को वॉश करने के लिए पर्याप्त रहती है। मैंने जब इसे इस्तेमाल किया तो बहुत ज्यादा झाग नहीं बना, लेकिन इसे यूज करने के बाद मुझे अपने बाल सॉफ्ट फील हुए। अक्सर मेरे बाल वॉश करने के बाद फ्रिजी हो जाते हैं, लेकिन इस शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद ऐसी समस्या नहीं हुई। हालांकि शैंपू की खुशबू बहुत ज्यादा देर तक फील नहीं होती, लेकिन इस शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद मेरे बाल सिल्की और शाइनी महसूस हुए। इस लिहाज से मुझे यह शैंपू इस्तेमाल में अच्छा लगा। 

 

फायदे

  • इसकी खुशबू अच्छी है। 
  • बाल सिल्की नजर आते हैं
  • पैकेजिंग आकर्षक है
  • एक वॉश में ही बाल साफ नजर आते हैं
  • वेगन है
  • इसमें नारियल तेल के औषधीय तत्व हैं
  • कलर्ड बालों के लिए सूटेबल है

नुकसान

कोई नहीं

निष्कर्ष

इस शैंपू में किसी तरह के हानिकारक तत्व नहीं है। नारियल की भीनी-भीनी खुशबू के कारण इसे इस्तेमाल करने पर अच्छा फील होता है। इस शैंपू से एक ही वॉश में बाल साफ-सुथरे और बाउंसी नजर आते हैं। ऐसे में इस शैंपू को एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। 

स्टार रेटिंग

4/5  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

Love Beauty & Planet Coconut Water and Mimosa Flower Aroma Volume and Bounty Shampoo का रिव्यू: HZ Tried & Tested | love beauty and planet coconut water and mimosa flower aroma volume and bounty shampoo review and price | Herzindagi