आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अक्सर स्किनक्राफ्ट का विज्ञापन देखने को मिल जाता है। स्किन और बालों के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट्स जो आपकी स्किन का ख्याल रखेंगे और साथ ही साथ ये खास तौर पर आपकी स्किन के लिए कस्टमाइज किए जाएंगे। ऐसा नहीं कहा जा सकता कि इनके एड्स हर जगह हैं, लेकिन जिनकी भी हाइपर सेंसिटिव स्किन है उनके लिए ये अच्छे हो सकते हैं। तो मैंने भी स्किनक्राफ्ट का बैरियर रिपेयर जेल इस्तेमाल करने की सोची। इसकी पूरी अलग किट आती है। यानी आप अलग से इसका जेल, क्रीम, क्लेंजर आदि ले सकते हैं। तो इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावे (Claims)-
- ये डैमेज स्किन को रिपेयर करता है
- ये स्किन मॉइश्चर का ध्यान रखता है
- ये ड्राई स्किन को आराम देता है
- आपकी स्किन के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है
- ये प्रोडक्ट हाइपरसेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ठीक है
- इस प्रोडक्ट से हाइड्रेटिंग इफेक्ट मिलता है
इसे जरूर पढ़ें- Travel Guide: भारत की वो 5 जगह जहां गंगा नहीं होती है मैली
पैकेजिंग (Packaging)-
ये प्रोडक्ट फिरोज़ी रंग की बॉटल में आता है। इसी के साथ इसमें व्हाइट कैप है। अगर आप इसे इस्तेमाल करने चलेंगे तो देखेंगे कि इसकी बॉटल पंप स्टाइल की है। ब्लू बॉटल में व्हाइट रंग से लिखा हुआ है SKINKRAFT और अन्य सारी डिटेल्स दी गई हैं। इसके इंग्रीडियंट्स भी दिए गए हैं। ये नॉर्मल से लेकर ड्राई स्किन वालों के लिए है। इसके साथ कॉशन भी दिए गए हैं। यानी इसे सिर्फ एक्सटर्नल इस्तेमाल किया जा सकता है और अगर ये आपकी स्किन में इरिटेशन देता है तो आप इसे तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें। कुल मिलाकर मुझे पैकिंग अच्छी लगी। ये काफी सूदिंग रंग है।
कीमत (Price)-
इस प्रोडक्ट को आपकी स्किन के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है इसलिए इस प्रोडक्ट की कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। इसकी 40ML की बॉटल आपको 1599 रुपए में मिलेगा। हालांकि, इसकी वेबसाइट में आप देख सकती हैं कि 3 महीने का, 6 महीने का और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन दिया गया है। जिसमें ये प्रोडक्ट आपको कम कीमत में मिलेगा। इसे ज्यादा क्वांटिटी में लगाने की जरूरत नहीं होती है इसलिए ये काफी दिन चलता है।
फायदे (Pros)-
- ये आपकी स्किन के हिसाब से कस्टमाइज रहता है
- ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है
- स्किन ड्राई नहीं फील होती
- स्किन पर लगाने के बाद ये तुरंत ही एब्जॉर्ब हो जाता है
- स्किन स्टिकी नहीं लगती है
- काफी लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है
इसे जरूर पढ़ें- डार्क सर्कल और आंखों के नीचे की झुर्रियों से हैं परेशान? ये 8 अंडर आई क्रीम कर सकती हैं मदद
नुकसान (Cons)-
- थोड़ा एक्सपेंसिव है
- हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं है
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
इसे मैंने सुबह लगाया था और मैं ये सर्दियों के समय की स्किन केयर की बात बता रही हूं। सुबह से लेकर 5-6 घंटे तक तो मुझे ये महसूस ही नहीं हुआ कि मेरी स्किन ड्राई हो रही है। पर उसके बाद स्किन ड्राई होने लगी। खैर, ये इसलिए भी होगा क्योंकि मैंने इसे सर्दियों में इस्तेमाल किया था। बाकी ऑयली स्किन वालों को इसे लगाकर कोई समस्या नहीं होगी। इसकी खुशबू काफी माइल्ड है। ये व्हाइट रंग का प्रोडक्ट माइल्ड है और चिपचिपा बिलकुल भी नहीं है। दो ड्रॉप में ही काम हो जाता है। आपको ज्यादा प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो पहले कोल्ड क्रीम लगा सकती हैं।
ये SLS और Paraben फ्री है इसलिए कई लोगों को सूट कर सकता है और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। ये उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें स्किन की समस्याएं हैं और हर महीने प्रोडक्ट्स बदल कर बोर हो गए हैं। हां, मेरी स्किन क्योंकि ज्यादा ड्राई है तो मुझे ये लगा कि इसका असर कम हो रहा है।
इसे ऑर्डर करना थोड़ा पेचीदा है। आपको पहले वेबसाइट में जाना होगा और कई सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद आपके लिए स्किन आईडी बनाई जाएगी। स्किन आईडी आपके लिए कस्टमाइज प्रोडक्ट बनाने में मदद करेगी। अगर आप हर महीने इसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो ये 999 रुपए प्रति माह में आपको प्रोडक्टस मिल जाएंगे। ये इनका सालाना पैकेज है। कुछ पैकेज के साथ ये सनस्क्रीन भी देते हैं। पर जरूरी नहीं कि पहले ऑर्डर में ही आपको सनस्क्रीन मिल जाए।
रेटिंग (Rating)-
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों