मेकअप करते समय दो चीज़े सबसे ज्यादा जरुरी होती हैं एक लिपस्टिक और दूसरा आइ मेकअप। कोई भी आइ मेकअप बिना मस्कारा के कम्पलीट नहीं होता लेकिन लड़कियों को मस्कारा लगाते समय डर लगता है कि अगर लगाते समय फैल गया तो चेहरा काला हो जाएगा। नहीं तो पार्टी में पसीना आ गया तो मस्कारा गालों पर फैल जाएगा। आपकी ये सारी परेशानी दूर हो सकती है।
अगर आप अपनी पलकों को कम्पलीट और हैवी लुक देना चाहती हैं और ये चाहती हैं कि पानी में जाने के बाद भी आपका मस्कारा ना फैले को आप ये ब्यूटी टिप्स जरुर ले लें।
अगर आप मेकअप करने से 10 मिनट पहले गर्म पानी में अपने मस्कारा की बोतल को रख देंगी तो इसके बाद जब आप मस्कारा अपनी पलकों पर लगाएंगी तो ये पतला लगेगा और सब पर एक जैसा ही फैलेगा। मस्कारा आपकी आंखों की पलकों को वॉल्यूम देता है जिससे आपकी आंखे बड़ी दिखती हैं।
हर लड़की अपनी आंखों पर मस्कारा इसलिए लगाती है ताकि उसकी पलके बड़ी लगें। अगर आप मस्कारा लगाते समय टिप से पलक पर बाहर की तरफ मस्कारा लगाती हैं तो इससे आपकी आंखें और भी खूबसूरत नज़र आएंगी। इससे आपकी पलके बड़ी और हैवी दिखेंगी। किसी भी पार्टी पर जाने के लिए आप मस्कारा इसी तरह से लगाएं।
Image Courtesy: Pxhere.com
जिन लड़कियों के आइ लैशेस छोटे होते हैं वो बिना आर्टिफिशियल पलक लगाए भी उसे बड़ा दिखा सकती हैं। बेबी पाउडर अपने छोटे-छोटे लैशेस पर लगाएं और इसके बाद ऊपर और नीचे की तरफ उनपर मस्कारा लगाएं। अगर आप ज्यादा हैवी लुक आंखों को देना चाहती हैं तो मस्कारा के 2-3 कोट भी लगा सकती हैं।
Read more: क्या आपको परफेक्ट आईशैडो लगाना आता है, अगर नहीं तो जानें कैसे लगाएं
मस्कारा सिर्फ ऊपर की पलक पर ही नहीं बल्कि नीचे की पलक पर भी जरुर लगाना चाहिए तभी आपको कम्पलीट लुक मिलता है। नीचे ज्यादा मस्कारा ना लगाएं इससे आंखे काली हो सकती हैं। हल्के हाथों से मस्कारा ब्रश को एक बार लोअर आई लैशेस पर लगाएं।
Image Courtesy: Pxhere.com
अगर आप अपनी आइ लैशेज को हैवी या थीक लुक देना चाहती हैं तो मस्कारा को पलक की जड़ों से लगाना शुरु करें और भी बाहर की तरफ से उसे निकालें इसे आप आई लैशेस पर 3-4 बार रिपीट करेंगी तो आपको थीक आई लैशेस लुक मिल जाएगा।
Read more: अगर मार्केट के काजल से आंखों में होती है खुजली तो यूज़ करें बादाम से बना काजल
आपके आई मेकअप को तब तक कम्पलीट लुक नहीं मिलेगा जब तक आप कॉर्नर तक आई लैशेस पर मस्कारा नहीं लगाएंगी। इसके लिए आप या तो मस्कारा ब्रश को फोल्ड कर लें नहीं तो सिर्फ मस्कारी की टिप से कॉर्नर की लैशेज को टच करें इससे आपको कम्पलीट मेकअप लुक मिलेगा।
बारिश के मौसम में पानी से आपका मेकअप खराब हो सकता है इसलिए बेहद जरुरी है कि आप वॉटरप्रूफ मेकअप करें। आई लैशेज पर अगर आप मस्कारा का वॉटरप्रूफ कोट लगाकर जाएंगी तो ये कभी खराब नहीं होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।