जिस तरह हमारी स्किन या फेस पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं और फिर स्किन डल व फ्लेकी नजर आती है। ठीक ऐसा ही कुछ हमारे होंठों के साथ भी होता है। अक्सर लड़कियां अपने होंठों को एक्सफोलिएट करना भूल जाती हैं, जिसके कारण उनके होंठों पर ना सिर्फ पपड़ी नजर आती है, बल्कि जब वह लिपस्टिक आदि लगाती हैं तो उससे भी उन्हें एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। खासतौर से, ठंड के मौसम में तो स्किन का रूखापन बढ़ने के कारण यह समस्या अधिक होती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप सप्ताह में कम से कम एक बार अपने लिप्स को एक्सफोलिएट जरूर करें। हालांकि इससे भी ज्यादा जरूरी है कि आप इसे सही तरह से करें। दरअसल, हमारे होंठ बेहद ही नाजुक होते हैं और अगर लिप्स को एक्सफोलिएट करते समय हम अगर अधिक हार्श होते हैं या फिर सही तरह से स्टेप्स नहीं करते तो इससे होंठों को नुकसान पहुंचने की भी पूरी संभावना रहती है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको होंठों को स्क्रब करने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं-
जब आप लिप्स को स्क्रब कर रही हैं तो यह जरूरी है कि आपके लिप्स साफ और सूखे हों। इसका मतलब है कि अगर आपने होंठों पर लिपस्टिक या ग्लॉस अप्लाई किया हुआ है तो पहले मेकअप रिमूवर या ऑयल की मदद से उसे साफ करें। इसके बाद लिप्स को हल्का थपथपाकर उसे सूखने दें। कुछ महिलाएं सीधे ही लिप्स पर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करना शुरू कर देती हैं, जबकि यह तरीका गलत है।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: शादियों के सीजन में ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड ये आकर्षक हेयरस्टाइल
जब लिप्स को एक्सफोलिएट करने की बात आती है तो यह जरूरी है कि वह आप उसके साथ जेंटल रहें। आप लिप स्क्रब को होंठों पर लगाने के बाद फिंगर्स या फिर टूथब्रश की मदद से बेहद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। सुनिश्चित करें कि आप उस ब्रश का इस्तेमाल केवल लिप स्क्रब के लिए ही करें। एक या दो मिनट के लिए अपने होठों पर स्क्रब छोड़ दें और फिर एक नम कपड़े से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें: नताशा दलाल का ब्राइडल आउटफिट और मेकअप था सबसे अलग, जानें इसकी खास बातें
यह लिप एक्सफोलिएशन का एक बेहद ही जरूरी स्टेप है, लेकिन अधिकतर लड़कियां इसे मिस कर देती हैं। इसलिए जब भी आप अपने लिप्स को स्क्रब करें तो उसके बाद आखिरी में लिप बाम की एक थिन लेयर अपने होंठों पर जरूर लगाएं। इससे आपके होंठों पर एक प्रोटेक्टिव बैरियर बनेगा।(मुलायम होंठ पाने के लिए घर पर ही बनाएं लिप बाम)
इस लेख को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी अपने लिप्स को सही तरह से एक्सफोलिएट करके उसका ख्याल रख पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।