काले होंठों से छुटकारा पाने के लिए ये नेचुरल टिप्‍स अपनाएं, खिल उठेगा होंठों का रंग

अगर आप होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में दिए घरेलू नुस्‍खों को अपनाने से काले होंठ गुलाबी हो जाएंगे। 

dark lips remedy main

चेहरे की सुंदरता में होंठों का बहुत बड़ा रोल होता है और काले होंठ हमारी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं। हालांकि महिलाएं लिपस्टिक लगाकर कालेपन को कवर कर लेती हैं लेकिन पूरे दिन लिपस्टिक को टिकाए रखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में जब होंठों से लिपस्टिक हटती है तो होंठों का कालापन दिखने लगता है। इसलिए महिलाएं अपने होंठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए ब्यूटी टिप्स से लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर होंठों की केयर से जुड़ी कई बातों को फॉलो करने तक न जाने क्या-क्या करती हैं? लेकिन बहुत ज्‍यादा फर्क महसूस नहीं होता है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो आप इस आर्टिकल में दिए घरेलू नुस्‍खों को अपना सकती हैं। इन टिप्‍स के बारे में हमें विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, फाउंडर और डायरेक्‍टर, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्‍टर अजय राणा जी बता रहे हैं।

काले होंठों के कारण

जी हां यूं तो होंठों का नेचुरल कलर गुलाबी होता है लेकिन गलत आदतों के कारण होंठ काले होने लगते हैं। वैसे तो होंठों के काले होने के अनेक कारण होते हैं लेकिन कुछ आम कारणों में खराब कॉस्‍मेटिक का इस्‍तेमाल, तेज धूप के कारण होंठों में टैनिंग और डिहाइड्रेशन आदि शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें:काले हो रहे होंठों का गुलाबीपन लौटा देंगे दादी मां के ये 5 नुस्‍खे

नींबू

dark lips remedy lemon inside

काले होंठों से निजात पाने के लिए नींबू का रस सबसे अधिक फायदेमंद होता है। नींबू विटामिन सी का बहुत ही अच्छा स्रोत है जो नेचुरल ब्‍लीच के रूप में काम करता है।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • इसके लिए हर रात सोने से पहले नींबू को काटकर, उसके जूसी पार्ट को लिप्स पर रगड़ें।
  • इसके बाद सुबह उठकर लिप्स को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को कम से कम एक महीने तक रोजाना करें।

शहद

शहद में एंटी-सेप्टिक और ब्लीचिंग गुण दोनों मौजूद होते हैं। यह आपके होंठों के कालेपन को दूर करते हैं।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • होंठों का कालापन कम करने के लिए 2 बूंद गुलाब जल में 6 बूंदें शहद मिला लें।
  • इस मिश्रण को दिन में तीन से चार बार होंठों पर लगाएं।

हल्‍दी

dark lips remedy turmeric inside

हल्दी काले होठों को ठीक करने में काफी मदद करती है। इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी-फंगल गुण त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छे होते हैं।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • इसके लिए हल्दी में एक टेबल स्पून दूध डालकर मिक्स कर लें।
  • फिर इसको गीली उंगलियों से होंठों पर लगाएं।
  • इसको पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • जब यह सूख जाए तो इसको धोकर एक अच्छा सा मॉश्चराइजर लगाएं।

खीरे का जूस

खीरे में पाया जाने वाला विटामिन-ए होंठों का कालापन दूर करने में मदद करता है। साथ ही शहद की तरह इसमें भी ब्लीचिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। इससे काले धब्बे कम होते हैं और होंठ मॉइश्चराइज रहते हैं।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • खीरे के जूस को फ्रीजर में रखकर ठंडा कर लें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इस जूस को कॉटन की मदद से होंठों पर लगाएं।
  • इसको तीस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसको ठंडे पानी से धो लें।

एलोवेरा

dark lips remedy aloe vera inside

एलोवेरा एक मेडिसिनल प्लांट है, इसमें कई तरह की औषधीय गुण होते हैं। एलोवेरा में फ्लैवोनॉइड होता है। ये पॉलीफेनोलिक गुण त्वचा के पिगमेंटेशन की प्रक्रिया को कम कर देते हैं जिससे होंठों का कालापन कम हो जाता है।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • काले होंठों के लिए रोजाना एक फ्रेश एलोवेरा की एक पतली से लेयर को होंठों पर रगड़ें।
  • जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।

चीनी

आप चीनी की मदद से भी होंठों के कालेपन को दूर कर सकती हैं। जी हां चीनी होंठों पर जमेेडेड स्किन सेल्‍स को हटाने के लिए बेहद कारगर होती है।

इस्‍तेमाल का तरीका

  • तीन बड़े चम्‍मच चीनी में 2 बड़े चम्‍मच बटर को अच्छे से मिला लें।
  • इसे सप्ताह में कम से कम तीन बार लगाएं।
  • होठों को तीन से चार मिनट तक मसाज करें।
  • बटर की जगह आप ओलिव ऑयल का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इन घरेलू नुस्‍खों में से अपनी पसंद के किसी एक नुस्‍खे को अपनाने से आप होंठों के कालेपन को दूर कर सकती हैं। हालांकि यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं लेकिन एक बार इसे लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP