चेहरे की सुंदरता में होंठों का बहुत बड़ा रोल होता है और काले होंठ हमारी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं। हालांकि महिलाएं लिपस्टिक लगाकर कालेपन को कवर कर लेती हैं लेकिन पूरे दिन लिपस्टिक को टिकाए रखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में जब होंठों से लिपस्टिक हटती है तो होंठों का कालापन दिखने लगता है। इसलिए महिलाएं अपने होंठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए ब्यूटी टिप्स से लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर होंठों की केयर से जुड़ी कई बातों को फॉलो करने तक न जाने क्या-क्या करती हैं? लेकिन बहुत ज्यादा फर्क महसूस नहीं होता है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो आप इस आर्टिकल में दिए घरेलू नुस्खों को अपना सकती हैं। इन टिप्स के बारे में हमें विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, फाउंडर और डायरेक्टर, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्टर अजय राणा जी बता रहे हैं।
जी हां यूं तो होंठों का नेचुरल कलर गुलाबी होता है लेकिन गलत आदतों के कारण होंठ काले होने लगते हैं। वैसे तो होंठों के काले होने के अनेक कारण होते हैं लेकिन कुछ आम कारणों में खराब कॉस्मेटिक का इस्तेमाल, तेज धूप के कारण होंठों में टैनिंग और डिहाइड्रेशन आदि शामिल हैं।
इसे जरूर पढ़ें: काले हो रहे होंठों का गुलाबीपन लौटा देंगे दादी मां के ये 5 नुस्खे
काले होंठों से निजात पाने के लिए नींबू का रस सबसे अधिक फायदेमंद होता है। नींबू विटामिन सी का बहुत ही अच्छा स्रोत है जो नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है।
शहद में एंटी-सेप्टिक और ब्लीचिंग गुण दोनों मौजूद होते हैं। यह आपके होंठों के कालेपन को दूर करते हैं।
हल्दी काले होठों को ठीक करने में काफी मदद करती है। इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी-फंगल गुण त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
खीरे में पाया जाने वाला विटामिन-ए होंठों का कालापन दूर करने में मदद करता है। साथ ही शहद की तरह इसमें भी ब्लीचिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। इससे काले धब्बे कम होते हैं और होंठ मॉइश्चराइज रहते हैं।
एलोवेरा एक मेडिसिनल प्लांट है, इसमें कई तरह की औषधीय गुण होते हैं। एलोवेरा में फ्लैवोनॉइड होता है। ये पॉलीफेनोलिक गुण त्वचा के पिगमेंटेशन की प्रक्रिया को कम कर देते हैं जिससे होंठों का कालापन कम हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: ये 5 बेस्ट मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक आपके होंठों को कभी नहीं होने देंगी ड्राय
आप चीनी की मदद से भी होंठों के कालेपन को दूर कर सकती हैं। जी हां चीनी होंठों पर जमेे डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए बेहद कारगर होती है।
इन घरेलू नुस्खों में से अपनी पसंद के किसी एक नुस्खे को अपनाने से आप होंठों के कालेपन को दूर कर सकती हैं। हालांकि यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं लेकिन एक बार इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।