बारिश के मौसम में काफी उमस हो जाती है जिसके कारण पसीना निकलता है। इस पसीने को साफ करने के लिए कई लड़कियां हाथ का ही इस्तेमाल करती हैं और हाथों से ही चेहरे को रगड़ कर पसीना साफ कर लेती हैं। अब ऐसे में आपने कभी नोटिस किया होगा कि सबसे ज्यादा पसीना होंठों के ऊपर और होंठों के नीचे वाले हिस्से पर आता है और कुछ लड़कियां बार-बार हाथों से पोंछकर पसीना साफ करती हैं। इससे यह हिस्सा रगड़ा जाता है और काला पड़ जाता है जो कि दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
अब आप खुद ही सोचिए कि पूरा चेहरा गोरा और केवल होंठों के ऊपर व नीचे का हिस्सा काला हो तो वह सही में ही देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसा बारिश के मौसम में अधिक होता है क्योंकि इस मौसम में वातावरण में उमस बहुत हो जाती है जिससे पसीना बहुत निकलता है। अगर बारिश के मौसम में बार-बार निकलने वाले पसीने से आपके भी चेहरे का ये हिस्सा काला पड़ जाता है तो दादी मां का ये नुस्खा ट्राय करें।
नींबू और चीनी स्क्रब
होंठों के नीचे और ऊपर के हिस्से के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और चीनी से बना स्क्रब काफी फायदेमंद है। नींबू में सैट्रिक एसिड होता है जो काली स्किन को गोरा बनाने का काम करता है। वहीं चीनी स्किन को मॉश्चराइज़ कर सॉफ्ट बनाती है।
जरूरी चीजें
- नींबू का टुकड़ा
- 1 चम्मच चीनी (Read More:चीनी से आप चुटकियों में दूर कर सकती हैं अंडरआर्म्स का कालापन)
कुल समय
- तैयार करने का समय - 2 मिनट
- प्रोसेसिंग टाइम - 5 मिनट

इस तरह करें इस्तेमाल
- नींबू को दो टुकड़ों में काटें और उसे चीनी में डिप करें।
- अब इससे होंठों के ऊपर और नीचे वाले हिस्से पर स्क्रब करें।
- 3-5 मिनट तक ऐसा करें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए एक सप्ताह तक रोज करें। इससे इन हिस्सों का कालापन ठीक हो जाएगा।
इस तरह करता है काम
चीनी एक प्राकृतिक एक्सफ्लोएटर है जो डेड स्किन हटाता है। वहीं नींबू का रस एक प्राकृति ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जिससे काली स्किन साफ हो जाती है। रोज इसे यूज़ करें और होंठों के ऊपर और नीचे वाले हिस्से को साफ करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों