बारिश के मौसम में काफी उमस हो जाती है जिसके कारण पसीना निकलता है। इस पसीने को साफ करने के लिए कई लड़कियां हाथ का ही इस्तेमाल करती हैं और हाथों से ही चेहरे को रगड़ कर पसीना साफ कर लेती हैं। अब ऐसे में आपने कभी नोटिस किया होगा कि सबसे ज्यादा पसीना होंठों के ऊपर और होंठों के नीचे वाले हिस्से पर आता है और कुछ लड़कियां बार-बार हाथों से पोंछकर पसीना साफ करती हैं। इससे यह हिस्सा रगड़ा जाता है और काला पड़ जाता है जो कि दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
अब आप खुद ही सोचिए कि पूरा चेहरा गोरा और केवल होंठों के ऊपर व नीचे का हिस्सा काला हो तो वह सही में ही देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसा बारिश के मौसम में अधिक होता है क्योंकि इस मौसम में वातावरण में उमस बहुत हो जाती है जिससे पसीना बहुत निकलता है। अगर बारिश के मौसम में बार-बार निकलने वाले पसीने से आपके भी चेहरे का ये हिस्सा काला पड़ जाता है तो दादी मां का ये नुस्खा ट्राय करें।
होंठों के नीचे और ऊपर के हिस्से के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और चीनी से बना स्क्रब काफी फायदेमंद है। नींबू में सैट्रिक एसिड होता है जो काली स्किन को गोरा बनाने का काम करता है। वहीं चीनी स्किन को मॉश्चराइज़ कर सॉफ्ट बनाती है।
चीनी एक प्राकृतिक एक्सफ्लोएटर है जो डेड स्किन हटाता है। वहीं नींबू का रस एक प्राकृति ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जिससे काली स्किन साफ हो जाती है। रोज इसे यूज़ करें और होंठों के ऊपर और नीचे वाले हिस्से को साफ करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।