Gharelu Nuskhe: काले हो रहे होंठों का गुलाबीपन लौटा देंगे दादी मां के ये 5 नुस्‍खे

अगर आपके होंठ काले हो रहे हैं और आप उनके गुलाबीपन को दोबारा पाना चाहती हैं तो आपको दादी मां के यह आसान घरेलू नुस्‍खे जरूर अपनाने चाहिए। 

how to  get rid of dark  lips overnight

चेहरे की सुंदरता में होंठों का महत्‍वपूर्ण स्‍थान होता है। सुंदरता के पैमाने पर आंका जाए तो गुलाबी होंठों को ही अच्‍छा माना जाता है। वैसे होंठों का वस्‍तविक रंग होता भी गुलाबी ही है मगर, लोग गलत आदतों के कारण होंठों के गुलाबीपन को गंवा देते हैं। वैसे तो होंठों के काले होने के अनेक कारण है मगर, जो सबसे अहम है वह हैं खराब कॉस्‍मैटिक का इस्‍तेमाल, तेज धूप के कारण होंठो में टैनिंग हो जाना और डीहाइड्रेशन। यह तीनों ही कारण होंठों के गुलाबीपन को चुरा लेते हैं। मगर, यदि आप चाहें तो अपने होंठों के रंग को काला होने से बचा भी सकते हैं।

आज हम आपको दादी मां कुछ आसान नुस्‍खे बताएंगे। इन नुस्‍खों का इस्‍तेमाल कर आप अपने होंठों को हमेशा ही नैचुरली गुलाबी बनाए रख सकते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इन नुस्‍खों में जिन सामग्रियों के बारे में बताया जाएगा वह आपकी रसोई में बेहद आसानी से मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: ये 5 बेस्‍ट मॉइश्‍चराइजिंग लिपस्टिक आपके होंठों को कभी नहीं होने देंगी ड्राय

how to lighten dark lips  permanently

नारियल का तेल

नारियल के तेल में एमोलियंट्स और मॉइस्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह होठों को सॉफ्ट रखती हैं और उन्‍हें ड्राए होने से बचाती हैं। होंठों की त्‍वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है। नहीं तो वह काली पड़ने लगती हैं नारियल का तेल होंठों को डिहाइड्रेटेड होने से बचाता है। इसलिए आपको नारियल का तेल लेकर हर दिन 2 से 3 बार होंठों की मसाज करनी चाहिए। इससे होंठ काले नहीं पड़ेंगे।यहां मिलेगा आपको नारियल तेल का 600 एमएल के पैक के साथ 100 एमएल का पैक मुफ्त वो भी केवल 220 रुपए में।

इसे जरूर पढ़ें: Dadi Maa Ka Nuskhe: ‘अनार के बीज’ से बने Lip Mask से पाएं गुलाबी होंठ

नींबू और शहद

नींबू में विटामिन सी होता है। इस वजह से इसमें ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज ज्‍यादा होती है। इसके साथ अगर आप शहद मिला लें तो जहां नींबू आपके होंठों के कालेपन को दूर करेगा वहीं शहद से होंठ सॉफ्ट होंगे। आप 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस और शहद मिक्‍स करें और इसे होंठों पर लगाए। 15 से 20 मिनट बाद आप होंठों को साफ पानी से धोलें। यदि आप ऐसा रोज करती हैं तो आपको फायदा जरूर होगा।

medical treatment  for dark lips

एलोवेरा

एलोवेरा त्‍वचा के लिए कितना फायदेमंद है यह तो सभी जानते हैं मगर, यह होंठों के कालेपन को भी दूर करता है। दरअसल, एलोवेरा में एलॉइन तत्‍व पाया जाता है। इसमें डीपिग्‍मेंटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह होंठों के कालेपन को फेड करता है। यदि आप रोज आधा चम्‍मच एलोवेरा जैल से होंठों की मसाज करेंगे तो इससे आपको फायदा होगा। आप ऐसा दिन में 2-3 बार कर सकते हैं।यहां से खरीदें अच्‍छा और सस्‍ता एलोवेरा जैल मात्र 200 रुपए में

खीरे का रस

खीरा एंटीऑक्‍सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। यह त्‍वचा के रंग को निखारता है। होंठों के कालेपन को भी खीरे के रस से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको खीरे की स्‍लाइस लेनी है और उसे 15 से 20 मिनट तक होंठों पर हलके हाथों से रगड़ना है। ऐसा यदि आप रोज दिन में 2-3 बार कर लेती हैं तो आपके होंठों का कालपान जल्‍द ही दूर हो जाएगा।घर पर बनाएं Lip Scrub, होठों का कालापन होगा दूर

हल्‍दी

हल्‍दी को पानी में मिक्‍स करके यदि आप इस मिश्रण से अपने होंठों की मसाज करते हैं और कुछ देर मिश्रण को होंठों पर लगा रहने देते हैं तो आपको इससे बहुत फायदा होगा। इससे आपके होंठों का कालापन दूर होगा। दरअसल, हल्‍दी में भी ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और साथ ही इसमें कारक्‍यूमिन तत्‍व भी भरपूर मात्रा में होता है यह टैनिंग और कालेपन को दूर करता है।

नोट- यदि आपके होंठ काले हो रहे हैं तो आप इन 5 घरेलू नुस्‍खों में से किसी को भी अपना सकते हैं। ध्‍यान रखें कि यदि आपको किसी भी चीज से एलर्जी है तो आप एक बार डॉक्‍टरी सलाह जरूर लें उसके बाद ही इन नुस्‍खों को आजमाएं।

Image Credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP