कैसे चुनें सही न्यूड लिपस्टिक, गर्मियों में भारतीय स्किन टोन पर सूट करेंगे ये 5 शेड्स

अगर आप गर्मियों के लिए परफेक्ट न्यूड शेड लिपस्टिक ढूंढ रही हैं या फिर न्यूड लिपस्टिक का सही शेड अपने लिए नहीं चुन पातीं तो ये आर्टिकल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

best nude lipstick shade for indian skin tones

जहां बात भारतीय स्किन टोन की आती है वहां हम मेकअप को लेकर कई बार कन्फ्यूज हो जाते हैं। इसका कारण ये भी है कि हम कई बार अपनी स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट शेड नहीं चुन पाते हैं। भारतीय स्किन टोन के हिसाब से वैसे तो काफी सारे शेड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन ऐसा कई बार हो सकता है कि हम अपनी स्किन टोन से एक शेड ऊपर या नीचे ले आएं। फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट, ब्लश आदि मेकअप प्रोडक्ट्स लेते समय भी ये समस्या सामने आती है।

पर अगर खास तौर पर बात लिपस्टिक की करें तो सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन लिपस्टिक को लेकर हो सकता है। मुमकिन है कि कोई शेड किसी खास ड्रेस के साथ अच्छा लगता हो, लेकिन उसके अलावा अगर उसे आप लगाएं तो वो आपकी स्किन टोन के साथ मैच न हो। तो ऐसे कुछ खास टिप्स हो सकते हैं जिनकी मदद से हम परफेक्ट न्यूड लिपस्टिक चुन सकें-

इसे जरूर पढ़ें- बहुत रोमांटिक होती हैं पिंक लिपस्टिक वाली लड़कियां, जानें अपने लिप कलर के बारे में

होठों को डिफाइन करने वाला कलर-

न्यूड लिपस्टिक चुनते समय ये ध्यान रखें कि ये आपके होठों को भरा हुआ दिखा रही हो। उदाहरण के तौर पर अगर किसी लिपस्टिक को लगाने के बाद आपके होठों के बाहरी हिस्से का रंग अलग दिख रहा है तो ये लिपस्टिक आपके लिए नहीं है। होठों का बाहरी हिस्सा बाकी होठों से थोड़ा डार्क होता है। ऐसे में अगर आप होठों की आउटर एज से हल्का रंग ले लेंगी तो ऐसा लगेगा कि होठों से लिपस्टिक का रंग उड़ गया है। न्यूड लिपस्टिक के साथ ऐसा अक्सर होता है।

indian skin and nude pink lipstick

फाउंडेशन की तरह करें ट्राई-

लिपस्टिक को हमेशा ट्राई करके ही लेना चाहिए, लेकिन स्टोरी की टेस्टर लिपस्टिक सीधे होठों पर लगाना सही नहीं है, इसलिए हम इसे अपने हाथों पर ट्राई करते हैं। पर सही प्रैक्टिस ये होगी कि इसे कलाई पर ट्राई किया जाए न कि हाथों के ऊपरी हिस्से पर। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके चेहरे के कलर से मैच करता हुआ हिस्सा होता है। अगर हम स्टोर से फाउंडेशन खरीदने जाते हैं तो उसे भी कलाई पर ही ट्राई करते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप लिपस्टिक का शेड भी यहीं ट्राई करें।

होठों के नेचुरल रंग से मेल खाती हुई लिपस्टिक-

लिपस्टिक का रंग हमेशा ऐसा चुनने की कोशिश करें जो आपके होठों के नेचुरल रंग से मैच करता हो। किसी भी केस में आपके होठों पर दो से ज्यादा कलर पैलेट के शेड सूट कर सकते हैं जैसे अगर होंठ डार्क हैं तो आपको मॉव और ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक सूट करेंगी अगर होंठों का रंग लाइट है तो पीच और पिंक शेड्स की लिपस्टिक सूट करेंगी।

nude lipstick and its benefits

स्किन की अंडरटोन का ध्यान रखें-

होठों के रंग के साथ ही साथ आपके लिए ये जरूरी है कि स्किन की अंडरटोन का ख्याल भी रखा जाए। अगर आपकी स्किन में येलो अंडरटोन है या गेहुंआ रंग है तो उस हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनें। अगर आपकी स्किन थोड़ी पिंक है तो आपको उसका ख्याल रखते हुए अपनी लिपस्टिक चुननी होगी।

लिक्विड, ग्लॉस, मैट या क्रेऑन-

परफेक्ट न्यूड लिपस्टिक चुनते समय ये भी ध्यान रखें कि आप कौन सी लिपस्टिक बेहतर तरीके से लगा सकती हैं। लिक्विड, ग्लॉस, मैट और क्रेऑन किसी भी तरह की लिपस्टिक में एक ही शेड अलग-अलग तरह का लुक देगा। इसलिए अपने लिए परफेक्ट शेड चुनते समय इस बात का भी ख्याल रखें।

nude lipstick and its selection for indian skin

इसे जरूर पढ़ें- अपनी स्किन टोन के अनुसार इस तरह चुनें सही पिंक लिपस्टिक

कौन से शेड्स हो सकते हैं गर्मियों के लिए बेस्ट-

1. अगर डार्क स्किन टोन है तो

अगर डार्क स्किन टोन है तो सबसे बेस्ट शेड्स ब्राउन बेस वाले हो सकते हैं। शुगर का डॉन फॉन , मेबिलीन का टच ऑफ स्पाइस शेड काफी बेहतर हो सकता है।

2. अगर पिंक स्किन टोन है तो

अगर आपकी स्किन की अंडर टोन पिंक है तो आपके लिए पिंक शेड या पीच शेड की लिपस्टिक सबसे ज्यादा सूट करेगी। इसके लिए बॉबी ब्राउन की सूथी मूव लिपस्टिक या हूडा ब्यूटी की ट्रेंडसेटर लिपस्टिक बेस्ट हो सकती है।

3. अगर येलो स्किन टोन है तो

अगर स्किन अंडरटोन येलो है यानी स्किन में लालिमा कम है तो पीच और कोरल शेड्स काफी अच्छे लग सकते हैं। NYX की सिडक्शन लिपस्टिक या फिर मेबिलीन का मिस्टीरियस मोका शेड बहुत अच्छा लगेगा।

4. अगर गेहुंआ स्किन टोन है तो

अगर गेहुंआ स्किन टोन है तो आपके लिए ब्राउन का हल्का रंग बेस्ट हो सकता है। आप शुगर का ही जैकी ब्राउन क्रेऑन शेड ले सकती हैं। या फिर मैक कॉस्मेटिक्स का टॉपे (Taupe) शेड ले सकती हैं।

5. अगर स्किन में थोड़ी लालिमा है

किसी भी कारण से अगर स्किन में थोड़ी लालिमा है यानी गालों में नेचुरल ब्लश है तो आपके लिए परफेक्ट पिंक शेड्स की न्यूड लिपस्टिक काफी अच्छी रहेंगी। बॉबी ब्राउन का न्यूट्रल रोज़। हूडा ब्यूटी का मेड्यूसा शेड काफी अच्छा हो सकता है।

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All Photo Credit: The fragrance shop/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP