महिलाओं के लिए सांवली त्वचा के कई फायदे भी होते हैं और कई नुकसान भी। डस्की स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए खास समस्या ये होती है कि उन्हें अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप सही नहीं मिलता। सांवली सलोनी सूरत होने के बाद आखिर किसी और स्किन टोन का फाउंडेशन क्यों लिया जाए? भारतीय महिलाओं के साथ अक्सर ये दिक्कत होती है कि वो अपनी स्किन टोन का नहीं बल्कि किसी और स्किन टोन का फाउंडेशन ले लेती हैं। अगर आपको भी डस्की स्किन टोन के लिए परफेक्ट फाउंडेशन नहीं मिला है तो क्यों न आप इन 5 फाउंडेशन रेंज में से कोई एक चुन लें। यकीनन ये फाउंडेशन आपकी स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा होता है तो शायद आप भी उन महिलाओं में से एक हों जो मेबिलीन का फाउंडेशन इस्तेमाल करती हों। लग्जरी मेकअप प्रोडक्ट्स तो बहुत महंगे होते हैं, लेकिन अगर हम सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स की बात करें तो मेबिलीन का फिट मी मैट फाउंडेशन काफी अच्छा है। ये फाउंडेशन काफी कम दाम में आता है। ये मैट फिनिश देता है और काफी कम प्राइस में मिलता है। इसके कुछ शेड्स तो आपको डिस्काउंट रेट में 350 रुपए की कीमत में मिल जाएंगे।
ये लॉन्ग लास्टिंग है, ये लाइट वेट है और ये नॉर्मल से ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट है। इसके Nutmeg, Deep Brown, Expresso जैसे शेड्स तो डार्क स्किन की महिलाओं को भी सूट करते हैं। इसे 350 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कम रेंज में कोई अच्छा फाउंडेशन चाहिए तो ये आपके लिए काफी अच्छा फाउंडेशन साबित हो सकता है। ये 45 शेड्स में आता है तो भले ही आपकी कोई भी स्किन टोन हो आपको अपनी स्किन टोन को मैच करता हुआ फाउंडेशन मिल जाएगा। ये मेकअप फाउंडेशन काफी हाईड्रेटिंग है और ये लाइट से लेकर मीडियम कवरेज तक देता है। ये नैचुरल फिनिश वाला फाउंडेशन है और स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाता है। इसे आप रोज़ाना ऑफिस जाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये अफोर्डेबल भी है और काफी ज्यादा हाइड्रेटिंग भी है। इसके 8.R/8.C Nut Brown, 9.5.D/9.5.W Mahogany, 10N Cocoa, D8W8 Golden Cappuccino शेड्स ब्राउन स्किन के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। 450 रुपए की कीमत में इसे खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं।
रेवलॉन कलरस्टे लिक्विड फाउंडेशन भी लाइटवेट फाउंडेशन है और काफी अच्छा फाउंडेशन है जो चेहरे पर आसानी से स्प्रेड हो जाता है। अगर चेहरे पर लंबे समय के लिए चमक चाहिए तो आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। इसका ऑयल फ्री फॉर्मूला सभी को एक जैसी स्किन टोन देता है, ये काफी अच्छी मैट फिनिश देता है और इसके साथ आपके बेहतर कवरेज भी मिलता है। ये मैट इफेक्ट के लिए है इसलिए ड्राई स्किन वालों को उतना सूट शायद न करे। पर ये लंबे समय के लिए काम करता है। तो अगर आप आपकी स्किन भी थोड़ी ऑयली है और स्किन टोन के हिसाब से आपको फाउंडेशन चाहिए तो आप इसे चुन सकती हैं। इसका नैचुरल टैन 11 शेड ब्राउन स्किन वालों के लिए परफेक्ट होता है।
965 रुपए की कीमत में इस फाउंडेशन को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Becca कॉस्मेटिक्स इस समय भारत में काफी ज्यादा चर्चित हो रहा है। ये फाउंडेशन ज्यादा ऑयल एब्जॉर्ब कर लेता है और अगर चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे हैं तो उन्हें बिलकुल इनविजिबल कर देता है। ये 20 शेड्स में उपलब्ध है और आप अपनी पसंद का शेड चुन सकती हैं। अगर आपकी स्किन पर काफी ज्यादा पिगमेंटेशन है, झाइयां हैं, कहीं कहीं त्वचा का रंग अलग है तो ये फॉर्मूला उन्हें आसानी से कवर कर देगा। ये काफी लंबे समय तक चेहरे पर जस का तस टिका रहता है। इसकी भी खराबी ये है कि ये थोड़ा महंगा है। पर अगर आप बेहतर फाउंडेशन के लिए कुछ ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं तो आप ये फाउंडेशन चुन सकती हैं।
इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
जहां बात मेकअप की आए वहां अगर MAC कॉस्मैटिक्स का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। मैक का ये फाउंडेशन काफी अच्छे फॉर्मूला से बना है और इसमें चेहरे की फाइन लाइन को छुपाने की काफी अच्छी क्षमता है। ये स्किन में सैटिन फिनिश देता है। अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है या फिर आपकी कॉम्बिनेश स्किन है तो ये फाउंडेशन काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसके 13 शेड्स हैं और इसमें डस्की स्किन टोन के लिए भी कई शेड्स मौजूद हैं।
ये लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन है जिसमें SPF 15 भी है जो आपकी स्किन के लिए कुछ हद तक सनस्क्रीन का काम भी करता है। इसके अलावा, ये हाइड्रेटिंग फाउंडेशन है जो स्किन को ड्राई नहीं होने देता। इसका NC40, 42, 44 और NC50 शेड ब्राउन स्किन टोन वालों के लिए परफेक्ट हो सकता है।
बस इसकी एक ही बड़ी समस्या है कि ये थोड़ा महंगा है और बजट फाउंडेशन नहीं है। इसे खरीदने के लिए आप यहां क्लिक करें।
All Image Credit: Pinterest And Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।